Online Admissions Open for Bachelor s Programs at Veer Kunwar Singh University स्नातक एडमिशन : 19 से 31 मई तक विद्यार्थी करेंगे आवेदन, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsOnline Admissions Open for Bachelor s Programs at Veer Kunwar Singh University

स्नातक एडमिशन : 19 से 31 मई तक विद्यार्थी करेंगे आवेदन

-पोर्टल पर ऑनलाइन करना है आवेदन, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में नामांकन समिति की बैठक में मौजूद

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 15 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
स्नातक एडमिशन : 19 से 31 मई तक विद्यार्थी करेंगे आवेदन

-पोर्टल पर ऑनलाइन करना है आवेदन -प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 15 जून को होगा आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 के सेमेस्टर वन में दाखिले की रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। मई माह में ही दाखिले को लेकर ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। एडमिशन शुरू करने के लिए नामांकन समिति की बैठक कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्नातक सेमेस्टर वन में एडमिशन शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में सत्र 2025-29 एवं स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 में नामांकन को ले चर्चा हुई l हालांकि फिलहाल यूजी एडमिशन पर भी चर्चा कर उसका शेड्यूल जारी किया गया।

पीजी एडमिशन पर अगली बैठक में चर्चा होगी, जिसमें पात्रता परीक्षा आदि पर मंथन होगा। विश्वविद्यालय नामांकन के नोडल पदाधिकारी प्रो. धीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गत वर्ष की तर्ज पर ही विश्वविद्यालय में वर्तमान में पूर्व से कार्यरत एजेंसी द्वारा ही स्नातक नामांकन का कार्य लिया जायेगा l बैठक में सर्वसम्मति से सहमति बनी कि नामांकन के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लिए जायेंगे। एडमिशन को लेकर पोर्टल 19 मई से 31 मई तक खुला रहेगा l आवश्यकता पड़ने पर इस पोर्टल को सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन एवं स्वीकृति के बाद अगले पांच दिनों के लिए खोला जायेगा l नामांकन समिति के सदस्यों में सहमति बनी कि नामांकन प्रक्रिया को ससमय पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय कटिबद्ध है और सब कुछ यदि ठीक-ठाक रहा तो प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 15 जून तक कर दिया जाएगा। समिति ने पूरी प्रक्रिया को जून माह में पूरा करने का निर्णय लिया, ताकि वर्ग संचालन एक जुलाई से शुरू हो सके। बता दें नामांकन राजभवन की ओर से अनुमोदित सीबीसीएस आधारित यूजी रेगुलेशन के अनुरूप ही लिया जायेगा l बैठक में आरक्षण रोस्टर के पालन, कोटा सीटों,एनसीसी,एनएसएस, स्पोर्ट्स आदि सीटों पर नियमानुसार नामांकन लेने पर सहमति बनी l बैठक में कुलसचिव प्रो. रणविजय कुमार, प्रो. श्रीप्रकाश राय, नामांकन नोडल पदाधिकारी प्रो. धीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. अवध बिहारी सिंह, प्राचार्या प्रो. आभा सिंह, स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. फरीदा बानो, प्राचार्य प्रो. नवीन कुमार, प्रो. महेंद्र कुमार, प्रो. अशोक सिंह, डॉ. दीपक माझी, डॉ विजय राज कुमावत, डॉ. वकारुत ज़मा, डॉ. शशिभूषण देव आदि उपस्थित रहे l पांच विषय का कर सकते हैं चुनाव जानकारी के अनुसार विद्यार्थी मेजर विषय (प्रतिष्ठा) में पांच विषय का चुनाव विद्यार्थी कर सकते हैं। हर विषय के लिए ऑनलाइन आवेदन में तीन सौ रुपये शुल्क देना होगा। मेजर विषय चुनने की आजादी विद्यार्थियों की रहेगी। मेरिट लिस्ट उनके इंटर में उस विषय में प्राप्त अंक के आधार पर जारी होगा। घोषित मेरिट में विद्यार्थियों को किसी एक मेजर विषय में ही दाखिला लेना होगा। प्रथम मेरिट में जिसका नाम जहां आयेगा, वहां दाखिला लेना अनिवार्य रहेगा। मेजर के अलावा माइनर, वीएसी, एसईसी, एईसी, एमडीसी विषय का चयन विद्यार्थी एडमिशन होने के बाद करेंगे। इसके बाद पंजीयन प्रपत्र जारी होगा। बिहार बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी करेंगे आवेदन मालूम हो कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट मार्च माह में ही जारी हो गया है, जबकि सीबीएसई का रिजल्ट भी घोषित हो चुका है। बिहार बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के उत्तीर्ण विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे। विद्यार्थी उसी कॉलेज का चयन करेंगे, जिसका नाम पोर्टल पर रहेगा। साथ ही विद्यार्थी अपने नजदीक के कॉलेजों का चयन करेंगे, ताकि मेरिट में उन्हें उनके द्वारा चुने हुए विकल्प के अनुसार कॉलेज का आवंटन किया जा सकें। अगर दूरदराज के कॉलेज का चयन करते हैं और मेरिट में नाम आता है, तो उन्हें वहां एडमिशन कराना पड़ेगा। सीबीसीएस पैटर्न के तहत नामांकन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में तीसरी दफा स्नातक में चार वर्षीय पाठ्यक्रम चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत एडमिशन लिया रहा है। एडमिशन से जुड़ी तमाम जानकारी विवि के पोर्टल पर जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।