Fire Erupts Near Junk Shop in Piro Causes Panic Among Residents कबाड़ में लगी आग, आसपास के लोगों में दहशत, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsFire Erupts Near Junk Shop in Piro Causes Panic Among Residents

कबाड़ में लगी आग, आसपास के लोगों में दहशत

पीरो, संवाद सूत्र। पुराना स्टेशन रोँड की घनी आबादी वाले इलाके में स्थित एक कबाड़ी दुकान

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 15 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
कबाड़ में लगी आग, आसपास के लोगों में दहशत

पीरो, संवाद सूत्र। पीरो नगर के वार्ड नंबर 13 स्थित पुराना स्टेशन रोड की घनी आबादी वाले इलाके में स्थित एक कबाड़ी दुकान के समीप रखे कबाड़ में अचानक आग लगने के कारण उत्पन्न भयावह स्थिति को देखते हुए लोगों में दहशत फैल गयी। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि लोग मारे डर के आग पर काबू पाने के लिए नजदीक जाने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था।

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि करीब एक बजे अचानक कबाड़ में आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इधर, आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग की भयावह लपटों को देख यहां दहशत की स्थिति कायम हो गई। उक्त कबाड़ी की दुकान के आसपास कई और दुकानें स्थित हैं और उन दुकानों के भी जलने का खतरा बन गया। हालांकि मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।