Cyber Police Crack Down on Job Scam Gang Arrest Six Criminals जॉब देने के नाम पर ठग गिरोह के मास्टर माइंड सहित छह साइबर फ्रॉड गिरफ्तार , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsCyber Police Crack Down on Job Scam Gang Arrest Six Criminals

जॉब देने के नाम पर ठग गिरोह के मास्टर माइंड सहित छह साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

आरा साइबर पुलिस को मिली सफलता, मधुबनी और दरभंगा से गुरुवार को विभिन्न जगहों से पकड़े गये साइबर अपराधी -आरा शहर की एक युवती की शिकायत पर साइबर थाने की ओर से की गयी कार्रवा

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 16 May 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
जॉब देने के नाम पर ठग गिरोह के मास्टर माइंड सहित छह साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

आरा साइबर पुलिस को मिली सफलता -मधुबनी और दरभंगा से गुरुवार को विभिन्न जगहों से पकड़े गये साइबर अपराधी -आरा शहर की एक युवती की शिकायत पर साइबर थाने की ओर से की गयी कार्रवाई -27 एटीएम कार्ड, दो लैपटॉप, 14 सिम कार्ड, पांच पासबुक, दो चेक बुक और नौ मोबाइल जब्त आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर साइबर पुलिस ने जॉब देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरजिला गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के मास्टर माइंड सहित छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इनमें चार मधुबनी और दो दरभंगा के रहने वाले हैं। इनके पास से 27 एटीएम कार्ड, पांच पासबुक, दो चेक बुक, दो लैपटॉप, 14 सिम कार्ड और नौ मोबाइल बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में दरभंगा के मनीगाछी थाना क्षेत्र के मड़वाघाट बलुआ निवासी मो. सुल्तान, मो. फैजल, मधुबनी जिले के अंदराठाड़ी थाना क्षेत्र के गिदरगंज गांव निवासी दस्तगीर, मो. शहनवाज, मो. तारिक अनवर और जमैला बाजार निवासी मो. अनस शामिल हैं। मो. सुल्तान गिरोह का मुखिया है। सभी को मधुबनी और दरभंगा से गिरफ्तार किया गया है। साइबर डीएसपी अबू सैफी मुर्तजा की ओर से शुक्रवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शहर के नवादा चौक मोहल्ला निवासी युवती सरुचि कुमारी की ओर से क्विकर डॉट कॉम साइट पर जॉब के लिए आवेदन किया गया था। इसके बाद उससे जीएसटी सहित अन्य प्रकिया पूरी करने के नाम पर 29 हजार आठ सौ रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गयी थी। इसे लेकर युवती की ओर ले 12 मई को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की छानबीन के लिए उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। टीम क वैज्ञानिक व तकनीकी विश्लेषण में मधुबनी के कुछ साइबर अपराधियों का नाम आया। उस आधार पर टीम की ओर से मधुबनी में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी ने ठगी की बात स्वीकार की और पूछताछ में बताया कि उनकी एक टीम दरभंगा में भी काम करती है। उस आधार पर दरभंगा में भी छापेमारी कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों जगहों से लैपटॉप, एटीएम कार्ड, मोबाइल, बैंक पासबुक और चेकबुक अन्य सामान बरामद किए गए। डीएसपी ने बताया कि अब तक के अनुसंधान और पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि मधुबनी और दरभंगा जिलों में ही इस गिरोह का संचालन किया जा रहा है। हालांकि पूरे गिरोह के बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है। छापेमारी साइबर डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम में इंस्पेक्टर संजय कुमार पासी और दारोगा मो. अली सहित अन्य पुलिस कर्मी और टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।