Community Leader Om Prakash Gupta Passes Away Remembered for Contributions to Bihar s Mahathin Temple and Theatre बिहिया के समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ बबुआ नहीं रहे , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsCommunity Leader Om Prakash Gupta Passes Away Remembered for Contributions to Bihar s Mahathin Temple and Theatre

बिहिया के समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ बबुआ नहीं रहे

-बिहिया महथिन मंदिर के विकास में रहती थी सक्रियता व महत्वपूर्ण भागीदारी, ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ बबुआ की फाइल फोटो

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 12 May 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
बिहिया के समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ बबुआ नहीं रहे

-बिहिया महथिन मंदिर के विकास में रहती थी सक्रियता व महत्वपूर्ण भागीदारी बिहिया। निज संवाददाता भोजपुर के बिहिया नगर पंचायत के मेला रोड निवासी ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ बबुआ का सोमवार को असामयिक निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे। उनका निधन पटना एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। वे बिहिया बाजार के समाजसेवी के साथ अच्छे रंगकर्मी भी थे। तीन दशक पूर्व बिहिया में रंगमंच के क्षेत्र में भारत नाट्य परिषद की स्थापना में सक्रीय भूमिका निभाई थी। तब पूरे देश से नाट्य कर्मी बिहिया पहुंचते थे। चार दिनों तक भारत नाट्य महोत्सव चलता था। बिहिया के प्रसिद्ध महथिन मंदिर में जुड़ने के बाद से विकास की बड़ी लकीर खींच दी।

महथिन मंदिर महोत्सव का आयोजन, नये वर्ष पर मंदिर की विशेष सजावट व भक्तों का सुविधा, धर्मशाला निर्माण, एम्बुलेंस, वाहन पार्क, चिल्ड्रेन पार्क, सीसीटीवी, दुकानों का सिस्टम निर्माण सहित कई बड़े कार्य कराये। ओम प्रकाश गुप्ता ने पहले मेला रोड से छठ में सजावट की शुरुआत की थी। उनके पार्थिव शरीर के दर्शन को लेकर शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ रही। जन प्रतिनिधि से लेकर पंचायत प्रतिनिधि, व्यवसायी, कारीगर, मजदूर हर तबके के लोगों ने उनको नम आंखों से दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। टीबी रोगियों को लेते थे गोद, गरीब बेटियों की कराते थे शादी ओम प्रकाश गुप्ता टीबी रोगियों को गोद लेकर उनके लए पौष्टिक आहार की व्यवस्था कराते थे। गरीब बेटियों की शादी कराने, सामूहिक शादी -विवाह कराने, स्कूल में बच्चों के पेयजल से लेकर अन्य सुविधा उपलब्ध कराने में आगे रहते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।