Community Issues Addressed in Ara Mayor and Commissioner Meet Residents in Ward 15 आपका शहर-आपकी बात के तहत पकड़ी में लगा शिविर, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsCommunity Issues Addressed in Ara Mayor and Commissioner Meet Residents in Ward 15

आपका शहर-आपकी बात के तहत पकड़ी में लगा शिविर

आरा नगर निगम ने 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम के तहत बुधवार को वार्ड नंबर-15 के पकड़ी मोहल्ले में शिविर आयोजित किया। मोहल्लेवासियों ने मेयर इंदु देवी और उपनगर आयुक्त कोमल कुमारी को समस्याएं बताईं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 7 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
आपका शहर-आपकी बात के तहत पकड़ी में लगा शिविर

आरा, हिप्र.। नगर निगम की ओर से आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत बुधवार को शहर के वार्ड नंबर-15 के पकड़ी मोहल्ले में शिविर लगाया गया। इसमें मोहल्लेवासियों ने अपनी समस्याओं से मेयर इंदु देवी और उपनगर आयुक्त कोमल कुमारी को अवगत कराया। क्षेत्र वासियों ने अपनी सड़क, नाला, राशन कार्ड, लाइट और प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सुझाव व आवेदन दिए। मेयर ने कहा कि मोहल्ले वासियों की समस्याओं को सुनने के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है, जो विगत 22 अप्रैल से शुरू है। लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान करना हमलोगों की पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर15 के पकड़ी मोहल्ले में चार योजना का टेंडर होने वाला है। इसमें शिवनारायण के घर से परशुराम सिंह के घर तक पीसीसी व नाली निर्माण कार्य, कश्यप नगर पानी टंकी, यज्ञानंद ठाकुर के घर से रामबाबू पासवान के घर तक पीसीसी नाली निर्माण का निर्माण होना है। न्यू कॉलोनी में सुड्डु बाबा के घर से श्लोक के दुकान तक पीसीसी नाली निर्माण कार्य व अवधपुरी के डी कान्वेंट स्कूल से सिद्धनाथ वर्मा के घर तक पीसीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य शामिल है। उपनगर आयुक्त ने कहा कि नगर विकास व आवास विभाग की ओर से यह शिविर लगाया गया है। इतने दिनों में बहुत सारी समस्याएं आई, उन समस्याओ का प्राथमिकता के अधार पर त्वरित निदान भी हो रहा है। हर संभव प्रयास किया जा रहा है और संबंधित वार्ड पार्षद से बातचीत करके समस्या का निदान किया जाएगा। मौके पर सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, टाउन प्लानर नीतीश चौधरी, सफाई प्रभारी विकास कुमार, वार्ड-15 की पार्षद रीता देवी सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।