बाथरूम जा रही थी तभी ASI छेड़छाड़ करने लगा, थाने के बारेक में एसआई की गंदी हरकत; धमकाने का भी आरोप
महिला सब इंस्पेक्टर का आरोप है कि एएसआई ने उनके साथ काफी गंदी हरकतें की हैं। इतना ही नहीं उनका यह भी दावा है कि जब उन्होंने मनोज पांडेय का विरोध किया तब उसने उन्हें धमकी दी कि अंगर उन्होंने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की तो वो उन्हें गोली मार देगा।

बिहार में एक महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है। गंभीर बात यह भी है कि छेड़छाड़ का आरोप पुलिस विभाग के ही एक एएसआई पर लगा है। पूरा मामला जहानाबाद का है। इस मामले में महिला एसआई ने जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह के पास भी न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि आरोपी एएसआई मनोज पांडेय जहानाबाद एसडीपीओ कार्यालय में तैनात हैं। महिला एसआई ने बताया कि फिलहाल वो खुद ट्रेनिंग के लिए नगर थाने में प्रतिनियुक्त हैं।
पीड़िता के मुताबिक, छेड़छाड़ की वारदात नौ मार्च की है। पीड़िता का दावा है कि आरोपी मनोज पांडेय उनके बैरक के बगल वाले कमरे में रहते हैं। महिला सब इंस्पेक्टर ने बताया कि उस दिन वो बाथरूम जाने के लिए बैरक से निकली थीं। लेकिन तभी एएसआई ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी।
महिला का आरोप है कि एएसआई ने उनके साथ काफी गंदी हरकतें की हैं। इतना ही नहीं उनका यह भी दावा है कि जब उन्होंने मनोज पांडेय का विरोध किया तब उसने उन्हें धमकी दी कि अंगर उन्होंने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की तो वो उन्हें गोली मार देगा। मनोज पांडेय ने महिला एसआई को धमकाते हुए कहा कि अगर वो निलंबित हो गया तो जिंदा नहीं रहने देगा।
महिला सब इंस्पेक्टर का कहना है कि उन्होंने किसी तरह हिम्मत जुटा कर 28 मार्च को इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। इधर एसपी ने इस मामले की जांच का जिम्मा आंतरिक शिकायत समिति को दी है। आला अफसर का कहना है कि इस मामले में महिला की शिकायत पर फिलहाल जांच जारी है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।