Bihar Board Inter Results Admission Preparations Begin for Undergraduate Courses at Veer Kunwar Singh University स्नातक में दाखिले की कवायद तेज, मांगी गई सीटों की जानकारी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar Board Inter Results Admission Preparations Begin for Undergraduate Courses at Veer Kunwar Singh University

स्नातक में दाखिले की कवायद तेज, मांगी गई सीटों की जानकारी

बिहार बोर्ड इंटर कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय का रिजल्ट घोषित होने के बाद बिहार बोर्ड के सफल अभ्यर्थी

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 7 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
स्नातक में दाखिले की कवायद तेज, मांगी गई सीटों की जानकारी

आरा, निज प्रतिनिधि। बिहार बोर्ड इंटर (कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय) का रिजल्ट घोषित होने के बाद बिहार बोर्ड के सफल अभ्यर्थी स्नातक एडमिशन की तैयारी में जुट गये हैं। इधर, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भी स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले की सुगबुगाहट तेज कर दी गई है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंगीभूत कॉलेज और मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री कॉलेजों से सीट मैट्रिक्स की मांग की है। कॉलेजों से जिस विषय में संबंधन प्राप्त है और जितनी सीटें निर्धारित हैं, इसकी जानकारी देनी है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पत्र के बाद दो दर्जन से अधिक कॉलेजों ने सीटों का विवरण विवि को उपलब्ध करा दिया है।

चालू सत्र में एडमिशन के लिए इस बार फिलहाल 50 कॉलेजों का नाम ही पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। वैसे कॉलेज का नाम पोर्टल पर रहेगा, जिनका संबंधन विवि, सरकार से प्राप्त है। साथ ही सीटों का निर्धारण भी हुआ है। विवि के पोर्टल पर कॉलेजों का नाम चढ़ाने से पहले कॉलेजों के संबंधन, विषय की मान्यता, सीट निर्धारण आदि की जांच करेगा। बता दें कि विवि अंतर्गत 19 अंगीभूत कॉलेज हैं। सीटों की बात करें तो स्नातक में सीट एक लाख पांच हजार के करीब है। सीट मैट्रिक्स प्राप्त होने पर नामांकन समिति की बैठक जल्द बुलाई जाएगी। उम्मीद है कि 20 मई से एडमिशन के लिए आवेदन लिया जा सकता है। मालूम हो कि शाहाबाद के विद्यार्थियों की पहली पसंद इस बार भी वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत आने वाले अंगीभूत और संबद्ध कॉलेज ही है । कम संख्या में विद्यार्थी ही अन्य विवि और राज्य के बाहर दाखिला कराना पसंद करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।