Art Training Exhibition Concludes at Kasturba Gandhi Girls School कस्तूरबा विद्यालय में कला प्रशिक्षण सह प्रदर्शनी , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsArt Training Exhibition Concludes at Kasturba Gandhi Girls School

कस्तूरबा विद्यालय में कला प्रशिक्षण सह प्रदर्शनी

सहार के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कला प्रशिक्षण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बीडीओ मनोरमा कुमारी और शिक्षा पदाधिकारी कुमार गौरव ने छात्राओं को सम्मानित किया। प्रशिक्षकों ने विभिन्न कला विधाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 17 May 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा विद्यालय में कला प्रशिक्षण सह प्रदर्शनी

सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में कला प्रशिक्षण प्रदर्शनी आयोजित हुई। कला प्रदर्शन से प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहार बीडीओ मनोरमा कुमारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गौरव ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया। प्रशिक्षक के रूप में राजकुमार सिंह राधा कुमारी और विनेश्वर उपाध्याय की ओर से छात्राओं को आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रति जागरूक करने के लिए कई उदाहरण प्रस्तुत किये। इनकी ओर से छात्राओं को पेपर क्राफ्ट, क्ले मोल्डिंग, सेल्फी प्वाइंट, वेस्ट मटेरियल, क्रिएटिव वर्क सहित कला प्रदर्शनी से जुड़ा अन्य प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया।

इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं की ओर से बनाई गई कलाकृतियां एवं प्रदर्शनी देखकर उपस्थित पदाधिकारी ने सराहना की। मौके पर विद्यालय प्रभारी मिथिलेश कुमार और वरीय शिक्षक मुरारी शर्मा भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।