Hindi Newsबिहार न्यूज़Administrative reshuffle in Bihar Pranav Art Culture Manoj Singh Health Department Secretary 4 IAS transferred

बिहार में प्रशासनिक फेरबदल; प्रणव कला संस्कृति, मनोज सिंह स्वास्थ्य विभाग के सचिव, 4 IAS का तबादला

बिहार सरकार ने दो सचिव समेत चार आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार को कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार का तबादला करते हुए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 17 Jan 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on

बिहार सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो सचिव सहित चार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। शु्क्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को केंद्र सरकार से लौटने के बाद नई जिम्मेदारी दी गयी है जबकि एक अन्य अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार को कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। साथ ही, उन्हें पूर्णिया प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार भी सौँपा गया है।

ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की छुट्टी अवधि के दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार का तबादला करते हुए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। हालांकि, वे अगले आदेश तक गृह विभाग के सचिव और कारा महानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे।

वहीं,केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे मनोज कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है। अब संजय कुमार सिंह स्वास्थ्य विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे और वाणिज्यकर विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव दया निधान पांडे को राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया है। वहीं, इसी विभाग की सचिव सीमा त्रिपाठी को मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें