Hindi Newsबिहार न्यूज़ACS Siddharth video call caused stir in school headmaster found missing

एसीएस सिद्धार्थ के वीडियो कॉल से स्कूल में मचा हड़कंप, हेडमास्टर ही गायब मिले

एसीएस एस सिद्धार्थ ने गुरुवार को कुछ स्कूलों में अचानक वीडियो कॉल कर वहां का ताजा हाल जाना। इस दौरान सुपौल जिले के एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर ही ड्यूटी से गायब मिले। विभाग ने इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 13 Dec 2024 06:14 AM
share Share
Follow Us on

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस सिद्धार्थ ने गुरुवार को वीडियो कॉल के जरिए सरकारी स्कूलों का हाल जाना। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। सुपौल जिले के हरिपुर निर्मली उत्क्रमित विद्यालय में जब एस सिद्धार्थ ने कॉल किया तो स्कूल से हेडमास्टर ही गायब मिले। वहीं, दोपहर एक बजे तक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए मिड डे मील नहीं बना था। हेडमास्टर के बारे में पूछे जाने पर एक वरीय वे सर्व शिक्षा अभियान के कार्य से बैंक गए हैं। वहीं, गैस सिलेंडर खत्म होने की वजह से एमडीएम नहीं बनने का हवाला दिया।

एसीएस एस सिद्धार्थ के वीडियो कॉल के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया है तो विभाग की कार्यशैली में अचानक से तेजी आ गई। देर शाम से ही विभाग द्वारा लगातार स्कूल की समय सारणी और एमडीएम संचालन को लेकर आदेश पर आदेश जारी किया जा रहा है। उधर, शिक्षा विभाग ने एचएम पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:बाहर क्या कर रहे हैं, क्लास में कितने बच्चे हैं..., जब एस सिद्धार्थ ने किया फोन

सुपौल के डीईओ संग्राम सिंह ने बताया कि मामला सामने आने के बाद कार्रवाई शुरू की गई है। संबंधित स्कूल के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एमडीएम डीपीओ महताब रहमानी ने भी एमडीएम संचालन में लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात कही है। इसके अलावा एमडीएम संचालन को लेकर कई आदेश भी जारी किए गए है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें