Hindi Newsबिहार न्यूज़55 year old man gangraped a 22 year old girl with 2 friends strangulated to death

22 साल की लड़की से 55 के अधेड़ ने 2 दोस्तों संग किया गैंगरेप, फिर गला दबाकर मार डाला

  • पुलिस ने जब एक आरोपी को गिरफ्तार किया तो यह हैरान करने वाला खुलासा हुआ। पुलिस अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हत्या करके आरोपियों ने लड़की के शव को बालू में गाड़ दिया था।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 12 Jan 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्णिया जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर है जहां एक 22 साल की लड़की की गैंग रेप करने के बाद हत्या कर दी गयी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो 55 साल का अधेड़ है। घटना बायसी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। नवम्बर महीने में उसकी हत्या की गयी थी। पुलिस ने जब एक आरोपी को गिरफ्तार किया तो यह हैरान करने वाला खुलासा हुआ। पुलिस अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हत्या करके आरोपियों ने लड़की के शव को बालू में गाड़ दिया था।

आरोपी की पहचान बायसी के ताडाबाड़ी निवासी आजाद अली के रूप में हुयी है। पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने घटना में अपनी संलप्तिता स्वाकार कर ली है। उसने पुलिस को बताया है कि युवती को बुला कर पहले दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बारी-बारी से रेप किया।

ये भी पढ़ें:चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की बच्ची से रेप, 32 साल का वहशी युवक गिरफ्तार

पीड़िता ने जब पुलिस से शिकायत कर देने की चेतावनी दी तो साक्ष्य छिपाने के लिए उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गयी। हत्या के उपरांत आरोपियों ने पीड़िता के शव को गाड़ बालू में दिया। पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, बेगूसराय में बहन की हत्या

मृतका की मां ने दर्ज कराया था मामला

अमौर थाना क्षेत्र की मृतका की मां ने 22 नवंबर को बायसी थाना में मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि गिरफ्तार किया गया आरोपी का मृतका से पहले से संबंध था। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। योजना के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी आजाद ने युवती को बुलाया और अपने दो सहयोगियों के साथ बारी-बारी से रेप किया। फिर हत्या के उपरांत शव को बालू में गाड दिया गया और सभी फरार हो गए। एसपी ने कहा है कि सभी आरोपियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें