ट्रेनों में चढ़ने और उतरने के लिए यात्रियों में अफरा तफरी मची रहीं
सिंहेश्वर में शिवमहापुराण कथा समापन के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर दौड़ पड़ी। ऑटो और टोटो नहीं मिलने पर लोग पैदल ही मधेपुरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। देर रात स्टेशन पर...

मधेपुरा। सिंहेश्वर में शिवमहापुराण कथा समापन के बाद लोगों को अपने घर जाने की होड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने सिंहेश्वर कथा स्थल से निकलकर रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए ऑटो,टोटो सहित अन्य गाड़ियों की तलाश में जुटी रहीं। वाहन न मिलने पर लोगों ने सिंहेश्वर से मधेपुरा रेलवे स्टेशन पैदल ही निकल गए। और देर रात स्टेशन पहुंचकर अपने इलाके की ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने लगे। रविवार देर रात स्टेशन परिसर श्रद्धालुओं से कुंभ जैसा नजारा लगने लगा। जनहित एक्सप्रेस के आगमन पर यात्रियों की भीड़ कुछ कम नजर आए। लेकिन जानकी एक्सप्रेस आने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ में बहुत कमी आई। ट्रेनों के आवगमन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए बनमनखी आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह अपने जवानों के साथ यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने का काम किया। साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तैनात रहें। जानकी एक्सप्रेस के बाद कोशी एक्सप्रेस आने के बाद लोगों की भीड़ घट गई। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक जीवन प्रकाश स्टेशन परिसर में डटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।