Severe Weather Disrupts Power Supply in Murleeganj for 16 Hours तेज हवा व बारिश के कारण 16 घंटे बाद हुई बिजली आपूर्ति बहाल,, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsSevere Weather Disrupts Power Supply in Murleeganj for 16 Hours

तेज हवा व बारिश के कारण 16 घंटे बाद हुई बिजली आपूर्ति बहाल,

मुरलीगंज में रविवार रात तेज हवा और बारिश के कारण बिजली आपूर्ति 16 घंटे तक बाधित रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और विद्युत आधारित कार्य प्रभावित हुए। सोमवार को लगभग ढाई बजे बिजली आपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 29 April 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
तेज हवा व बारिश के कारण 16 घंटे बाद हुई बिजली आपूर्ति बहाल,

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में रविवार की देर रात तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति लगभग 16 घंटे बाद बहाल हुआ। बिजली बाधित रहने से लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ा। विद्युत आधारित कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया। हालांकि मौसम में बदलाव के कारण पूरे अकाश में बादल छाए रहे। बूंदा बूंदी बारिश भी हुई। रविवार देर रात से गायब बिजली सोमवार को करीब ढ़ाई बजे दिन में आपूर्ति हो पाया। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमराने से बिजली अधारित सभी कार्य प्रभावित हुई। लगभग 16 घंटा बाद प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। मुरलीगंज पावर सब स्टेशन के बभनगामा फीडर में 17 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई। इस दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ तारानंद कुमार ने कहा कि तेज हवा के कारण कुछ जगहों पर पेड़ गिर जाने से बिजली बाधित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।