Hindi Newsबिहार न्यूज़32 year old brutal man arrested for raping a 6 year old girl by luring her with chocolate

चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की बच्ची से रेप, 32 साल का वहशी युवक गिरफ्तार

नवादा जिले में चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की बच्ची से 32 साल के युवक ने दुष्कर्म को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। घटना के वक्त बच्ची घर से बाहर खेल रही थी।

sandeep हिन्दुस्तान, हिप्र/निप्र, नवादा/मेसकौरSat, 11 Jan 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के नवादा जिले में चॉकलेट का लालच देकर महादलित परिवार की छह वर्षीया बच्ची के साथ एक वहशी युवक ने दुष्कर्म किया। घटना जिले सीतामढ़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे घटी बतायी जाती है। एसपी द्वारा गठित विशेष जांच टीम ने 32 वर्षीय आरोपित युवक को छापेमारी कर 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। आरोपित विवेक कुमार उर्फ विवेक सिंह उर्फ रिषु कुमार सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के स्व. जीवन कुमार उर्फ जीवन सिंह का बेटा बताया जाता है। वहीं पीड़िता को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया। जहां उसका इलाज किया गया। सीतामढ़ी एसएचओ रश्मि कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम में अन्य पुलिस पदाधिकारी व तकनीकी टीम के सदस्य शामिल थे।

एसपी पहुंचे सीतामढ़ी थाना

घटना की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नवादा के एसपी अभिनव धीमान शुक्रवार की रात सीतामढ़ी थाना पहुंचे। एसपी द्वारा टीम का गठन किया गया और आरोपित की गिरफ्तारी हुई। इस बीच एसपी ने पीड़िता व उसके परिजनों से मुलाकात की और आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताया जाता है कि घटना के वक्त बच्ची घर से बाहर खेल रही थी। इसी बीच आरोपित वहां पहुंचा और बच्ची को चॉकलेट का झांसा देकर खेतों के किनारे पटवन हेतु बनायी गयी झोपड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे महादलित समुदाय के दो लोग वहां पहुंचे और उस पर डंडा चलाया। परंतु आरोपित ने उन्हें व बच्ची को जान से मार देने की धमकी देकर वहां से भगा दिया।

ये भी पढ़ें:CTET में फेल होने पर छात्र ने की आत्महत्या, ट्यूशन पढ़ाते हुए कर रहा था तैयारी

मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

इस मामले में पीड़िता की मां के बयान पर सीतामढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी गयी है। दर्ज कांड संख्या 02/25 में आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म, पोक्सो व एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाये गये हैं। पुलिस द्वारा पीड़िता का कोर्ट में बयान व मेडिकल जांच आदि की प्रक्रिया की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें