Hindi Newsबिहार न्यूज़5 IPS officers transferred in Bihar Shikhar Choudhary becomes rural SP of Saran

बिहार में 5 आईपीएस का ट्रांसफर, सारण के ग्रामीण एसपी बने शिखर चौधरी

बिहार के गृह विभाग ने शनिवार को पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की। इसके अलावा दो वरिष्ठ अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 8 Feb 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में 5 आईपीएस का ट्रांसफर, सारण के ग्रामीण एसपी बने शिखर चौधरी

बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों का ट्रांसफर किया है, जबकि दो को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सारण में शिखर चौधरी को ग्रामीण एसपी बनाया गया है। मोतिहारी, बगहा में भी नए एसडीपीएओ और एएसपी की तैनाती की गई है। राज्य गृह विभाग ने इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना जारी की।

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुधांशु कुमार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो एवं आधुनिकीकरण का एडीजी बनाते हुए एडीजी (यातायात) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रेल आईजी पी कन्नन को आईजी आधुनिकीकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मोतिहारी सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 शिखर चौधरी को सारण का एसपी (ग्रामीण) बनाया गया है। इसके अलावा सीआईडी की सहायक पुलिस अधीक्षक दीक्षा को पटना नगर एसडीपीओ-1, सारण के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मोहिबुल्लाह अंसारी को मोतिहारी के पकड़ीदयाल का एसडीपीओ नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार के सरकारी शिक्षकों का तबादला जल्द; 4 चरणों में ऐसे होगा काम

नालंदा की सहायक पुलिस अधीक्षक दिव्यांजली जायसवाल का बगहा ट्रांसफर कर दिया गया है। यहां उन्हें रामनगर का एसडीपीओ बनाया गया है। इसके अलावा गया के सहायक पुलिस अधीक्षक शिवम धाकड़ को मोतिहारी भेजा गया है। उन्हें सदर एसडीपीओ-1 के पद पर तैनाती दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें