Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar government teachers transfer soon 16 member team formed 4 stage transfer

ट्रांसफर की राह देख रहे बिहार के सरकारी शिक्षकों का इंतजार खत्म होगा; कैसे होगा तबादला, जान लें

  • बिहार के एक लाख नब्बे हजार सरकारी शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए 16 सदस्यों वाली टीम गठित की गई है। चार चरणों में तबादला होगा।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोSat, 8 Feb 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफर की राह देख रहे बिहार के सरकारी शिक्षकों का इंतजार खत्म होगा; कैसे होगा तबादला, जान लें

ट्रासंफर की राह देख रहे बिहार के एक लाख 90 हजार शिक्षकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इनके तबादले को लेकर शिक्षा विभाग ने 16 सदस्यीय टीम गठित की है। टीम में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के उप निदेशक, उप सचिव और सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं। विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि शिक्षकों का तबादला चरणवार होना है। इसी के अनुरूप टीम के सदस्य आवेदनों की जांच करेंगे। जल्द ही ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।माना जा रहा है कि मार्च में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि शिक्षकों का तबादला सॉफ्टवेयर से होगा। आवेदनों की स्क्रूटिनी गठित टीम करेगी। वहीं, विद्यालयवार रिक्त पदों की सूची जिले देंगे। इसके बाद चरणवार सॉफ्टवेयर से शिक्षकों का तबादला होगा। ट्रांसफर को पारदर्शी रखने के लिए पूरी सतर्कतता बरती जाएगी।

चयनित प्रधानाध्यापक प्रमंडल-जिला का विकल्प देंगे

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 5971 पदों के लिए चयनित प्रधानाध्यापक अपने पदस्थापन के लिए तीन प्रमंडलों या तीन जिलों का विकल्प देंगे। 10 से 15 फरवरी तक प्रधानाध्यापकों ऑनलाइन विकल्प देना है। विभाग ने यह भी कहा है कि जिन प्रधानाध्यापकों की काउंसलिंग अपूर्ण रह गई है, वह 11 फरवरी को संबंधित प्रमंडल में अपना काउंसलिंग कराएंगे।

सक्षमता परीक्षा के छूटे उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग 17 से

सक्षमता परीक्षा-2 में उत्तीर्ण 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की 17 से 19 फरवरी तक काउंसिलिंग उनके कार्यरत जिले में होगी। ये शिक्षक वे हैं, जिनकी काउंसिलिंग पूर्ण में विभिन्न कारणों से अपूर्ण रह गयी थी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किया है। विभाग ने कहा कि इन शिक्षकों के नाम, आधार संख्या, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर आदि में गलती हुई है तो वह इसमें सुधार के लिए दस फरवरी तक अपने जिले में आवेदन कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें