Hindi Newsबिहार न्यूज़30 years old student commits suicide after got in CTET exam

सीटीईटी में फेल होने पर 30 साल के छात्र ने की आत्महत्या, ट्यूशन पढ़ाते हुए कर रहा था तैयारी

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में सीटीईटी परीक्षा में फेल होने पर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की उम्र तीस साल थी, वह ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते सीटीईटी की तैयारी कर रहा था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, सुपौलFri, 10 Jan 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में सीटीईटी परीक्षा में फेल होने पर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है। वह बीते दो साल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। गुरुवार देर शाम एक लॉजनुमा आवासीय मकान में किराये के कमरे में गमछे से फांसी का फंदा लगाकर उसने सुसाइड कर लिया। लॉज में रह रहे अन्य छात्रों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। त्रिवेणीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की करार्वाई शुरू की।

बगल के कमरे में रह रहे मृतक छात्र के रिश्तेदार जदिया थाना इलाके के परसागढ़ी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि मुकेश के मोबाइल पर जब शाम 7 बजे से कॉल कर रहे तो नहीं लग रहा था। तब वह कमरे पर आया तो देखा कि मुकेश का कमरा अंदर से बंद है। कमरे के दरवाजे को जब काफी खटखटाया तो नहीं खोला और न ही कोई आवाज आई। इसके बाद आसपास रहने वाले अन्य छात्र भी आ गए। उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो मुकेश फंदे से लटका हुआ था।

ये भी पढ़ें:पटना में BPSC की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, करियर को लेकर था परेशान

लड़कों ने तुरंत दरवाजे को तोड़ा और फांसी के फंदे से झूल रहे मुकेश को उतार कर वहीं उसके बेड पर लिटा दिया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर में ही सीटीईटी का परीक्षा परिणाम आया था। उसके बाद से मुकेश अपने कमरे में ही था। आशंका जताई जा रही है कि सीटीईटी में फेल होने पर तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली।

बता दें कि मृतक मुकेश दो भाइयों में सबसे छोटा था और पिछले 2 वर्षों से यहीं रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ होम ट्यूशन भी बच्चो को पढ़ाता था। मृतक मुकेश के परिजन भी सूचना के बाद देर रात पहुंच गए। मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिजन जब लिखित रूप से जो शिकायत करेंगे उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें