3 people died in heavy storm and rain in Gaya storm wreaked havoc in Saharsa 100 families homeless गया जी में तेज आंधी और बारिश में 3 लोगों की मौत, सहरसा में तूफान का कहर, 100 परिवार बेघर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar News3 people died in heavy storm and rain in Gaya storm wreaked havoc in Saharsa 100 families homeless

गया जी में तेज आंधी और बारिश में 3 लोगों की मौत, सहरसा में तूफान का कहर, 100 परिवार बेघर

गया जी में तेज आंधी और बारिश में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं सहरसा के नौहट्टा में एक किलोमीटर के दायरे में उठे चक्रवाती तूफान में 100 परिवार बेघर हो गए। बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर समेत कई पेड़ उखड़ गए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, गया/सहरसाSat, 17 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
गया जी में तेज आंधी और बारिश में 3 लोगों की मौत, सहरसा में तूफान का कहर, 100 परिवार बेघर

बिहार के गया जी जिले में अचानक बदले मौसम के बाद तेज आंधी और बारिश में तीन लोगों की मौत हो गई। आमस के महुआवां में वज्रपात से एक मजदूर जान चली गई। जो सूरज डोभी के औरा गांव का निवासी था। वहीं गुरुआ के सिद्धार्थपुर में तेज आंधी में दीवार गिरने से एक किशोर रंजित कुमार की मौत हो गई, जबकि दो किशोर घायल हो गए। वहीं आंधी में ईंट गिरने से रामुदित शर्मा की मौत हो गई।

वहीं सहरसा में चक्रवाती तूफान ने तबाही मचाई, जिसमें सैकड़ों परिवार बेघर हो गए। नौहट्टा के चुटिया थाना क्षेत्र के तिअरा खुर्द पंचायत में एक किलोमीटर के दायरे में शनिवार दोपहर उठे चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई। 100 से अधिक परिवार बेघर हो गए।

तूफान इतना तेज था कि वार्ड नंबर पांच की पानी टंकी, आधा दर्जन पोल, एक ट्रांसफार्मर सहित कई पेड़ उखड़ गए। हालांकि जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि नौहट्टा-यदुनाथपुर पथ पर एक पेड़ गिर गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में आसमानी आफत! अलग-अलग जिलों में 4 लोगों की गई जान, गेहूं की फसल बर्बाद

हीरा ठाकुर की पत्नी को करकट से चोट लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मुखिया अरूण चौबे ने जेसीबी लगाकर सड़क से अवरोधक को हटाकर आवागमन बहाल कराया। पैक्स अध्यक्ष ऋषिकांत दूबे ने घटना की सूचना अधिकारियों को दी है। एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि क्षति की जांच कराकर मुआवजा की प्रक्रिया की जाएगी।