अर्टिगा की नंबर प्लेट में 3 को 8 बना दिया, फिर शुरू हुआ EMI से बचने का खेल; बैंक वाले ढूंढते रहे कार
- देश की सबसे पॉपुलर 7-सीटर कार अर्टिगा के जुड़ा रोचक मामला सामने आया है। दरअसल, मुंबई के कोलाबा में ताज होटल के पास एक ही नंबर की दो टूरिस्ट अर्टिगा मिलने के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
देश की सबसे पॉपुलर 7-सीटर कार अर्टिगा के जुड़ा रोचक मामला सामने आया है। दरअसल, मुंबई के कोलाबा में ताज होटल के पास एक ही नंबर की दो टूरिस्ट अर्टिगा मिलने के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक गाड़ी की EMI नहीं चुका पाने के कारण ऑनर ने जानबूझकर नंबर प्लेट में हेराफेरी की थी, ताकि फाइनेंस कंपनी वाले उसकी गाड़ी ना उठा ले जाएं। गाड़ी का ड्राइवर ही उसका ओनर है। मुंबई पुलिस ने गाड़ी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कुछ ऐसा है पूरा मामला?
कोलाबा पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों के मुताबिक, नरीमन पॉइंट निवासी साकिर अली MH01-EE-2388 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली अपनी अर्टिगा कार के साथ गेटवे ऑफ इंडिया के सामने से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने उसी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक और अर्टिगा कार वहां पर पार्क देखी। उन्होंने अपनी कार रोकी और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। दोनों गाड़ियों और उनके ड्राइवर्स को जांच के लिए कोलाबा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला है कि नवी मुंबई निवासी प्रसाद कदम ने अपने वाहन की नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की थी। पुलिस प्रसाद कदम और उनकी गाड़ी के बारे में जांच कर रही है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Ertiga
₹ 8.69 - 13.03 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki XL6
₹ 11.61 - 14.77 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
चालान कटने का मैसेज आ रहे थे
पुलिस की पूछताछ में प्रसाद कदम ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी की EMI नहीं चुकाई। फाइनेंस कंपनी वाले कार जब्त ना कर लें इससे बचने के लिए उसने नंबर प्लेट को बदल लिया था। साकिल अली ने पुलिस को बताया कि प्रसाद कदम द्वारा किए गए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए उनके मोबाइल नंबर पर चालान कटने का मैसेज आ रहा था, क्योंकि कदम ने अपनी कार का नंबर प्लेट अली की कार के नंबर से बदल दिया था। वो इस बात से हैरान थे कि उनकी कार कभी उन जगहों पर गई ही नहीं, जहां से चालान कटने के मैसेज उनके मोबाइल नंबर पर आ रहे थे। उन्हें टोल चोरी के बारे में भी सूचनाएं मिलीं। इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से संपर्क भी किया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
3 को 8 में बदल दिया
साकिर अली की कार का रजिस्ट्रेशन नंबर MH01EE2388 है, जबकि दूसरी कार का नंबर MH01EE2383 था। प्रसाद कदम ने पुलिस को बताया कि उसने जानबूझकर अपने नंबर प्लेट का आखिरी अंक '3' से '8' कर लिया था, ताकि वह फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों से बच सके। क्योंकि वह पिछले कई बार से अपनी गाड़ी की EMI नहीं चुका रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।