Hindi Newsऑटो न्यूज़New Renault Duster India Launch Delayed Not Happening In 2025

आ गई न्यू डस्टर से जुड़ी बड़ी खबर, आप भी बना रहे लेने का प्लान तो जरूर जान लें

  • पिछले साल नवंबर 2024 में नई-जनरेशन डस्टर को भारत में रोड टेस्ट के दौरान देखा गया था। उम्मीद थी कि नया मॉडल भारत में 2025 में पेश किया जाएगा। हालाकि, नई रिपोर्ट से पता चलता है कि इसकी लॉन्चिंग 2026 के लिए रीशेड्यूल कर दी गई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on

पिछले साल नवंबर 2024 में नई-जनरेशन डस्टर को भारत में रोड टेस्ट के दौरान देखा गया था। उम्मीद थी कि नया मॉडल भारत में 2025 में पेश किया जाएगा। हालाकि, नई रिपोर्ट से पता चलता है कि इसकी लॉन्चिंग 2026 के लिए रीशेड्यूल कर दी गई है। हाल ही में रेनो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, वेंकटराम ममिलापल्ले ने 2025 में कंपनी की योजनाओं के बारे में बात की थी। हालांकि नई-जनरेशन की डस्टर लॉन्च पर विशेष रूप से चर्चा नहीं की गई, लेकिन वेंकटराम द्वारा शेयर की गई अन्य जानकारी ने कुछ मजबूत संकेत दिए।

2025 में प्रमुख विकासों में से एक भारत में अगली-जनरेशन की ट्राइबर और काइगर की शुरूआत होगी। एक साथ ये दोनों कार कंपनी की कुल बिक्री में लगभग 80% का योगदान दे रही हैं। नई जनरेशन के मॉडल में शार्प स्टाइलिंग और नए फीचर्स होने की उम्मीद है, ताकि उनकी VFM पोजिशनिंग में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि 2026 में एक बिल्कुल नई SUV लॉन्च की जाएगी। यह नई जेन डस्टर होने की संभावना है, जो कई इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत-स्पेक मॉडल में इक्युपमेंट कि लिस्ट और पावरट्रेन ऑप्शन में कुछ अंतर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:फोटोज में देखिए देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार, 3 महीने में 10000 घरों में पहुंची

न्यू रेनो डस्टर एक्सटीरियर
नई रेनो डस्टर के एक्सटीरियर में कई चेंजेस दिखाई दे रहे हैं। खास तौर से इसका फ्रंट पूरी तरह अलग दिख रहा है। इसमें रेनो बैजिंग के साथ ग्रिल लगाई गई है। ये पारंपरिक रोम्बस प्रतीक की जगह लेता है। इन कॉस्मेटिक चेंजेस के बावजूद डस्टर के डायमेंशन दमदार नजर आ रहा है। इसकी लंबाई 4343mm और व्हीलबेस 2657mm है।

न्यू रेनो डस्टर इंटीरियर
बात करें इसके इंटीरियर की तो 2025 रेनो डस्टर अपने रोमानियाई समकक्ष, डेसिया डस्टर को बारीकी से हाईलाइट करता है। केवल स्टीयरिंग व्हील दोनों को अलग करते हैं। हाई ट्रिम में एक एडवांस्ड 7-इंच वर्चुअल डैशबोर्ड और एक 10.1-इंच टचस्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम दिया है, जो फ्रंट पैनल से ऊपर उठता है। टैबलेट और सेंटर कंसोल का ड्राइवर-सेंट्रिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस 5 सीटर कार ने आते ही किया खेला! पंच, क्रेटा पर भी पड़ी भारी!

न्यू रेनो डस्टर इंजन
तुर्की बाजार में 2025 रेनो डस्टर कई जरूरत को पूरा करने के लिए कई प्रकार के इंजन ऑप्शन से लैस होगी। इसमें एक तीन-सिलेंडर 1.0 TCe इंजन है, जो 100 hp प्रदान करता है और गैसोलीन पर चलता है। इसके अलावा, 1.2 TCe गैसोलीन टर्बो 3 सिलेंडर इंजन के साथ एक माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन होगा, जो 130 हॉर्स पावर जनरेट करता है। ये एक 48-वोल्ट स्टार्टर-जनरेटर उपलब्ध होगा, जो विशेष रूप से ऑल-व्हील ड्राइव की पेशकश करेगा। टॉप रेंज में ई-टेक हाइब्रिड वैरिएंट होगा, जिसमें चार-सिलेंडर 1.6 इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है, ये 140 hp का आउटपुट देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें