देश की सबसे सस्ती कार पर ₹67100 का डिस्काउंट, कीमत 3.99 लाख और माइलेज 33Km; जानिए डिटेल
- मारुति सुजुकी इंडिया ने इस महीने यानी जनवरी में अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली है। कंपनी कभी भी नई कीमतों का एलान कर सकती है। हालांकि, नई कीमतों से पहले डीलर्स की तरफ से कंपनी की कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने इस महीने यानी जनवरी में अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली है। कंपनी कभी भी नई कीमतों का एलान कर सकती है। हालांकि, नई कीमतों से पहले डीलर्स की तरफ से कंपनी की कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। दरअसल, कंपनी के पोर्टफोलियो के साथ देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 पर इस महीने 67,000 रुपए तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। कंपनी इसके मॉडल ईयर 2023 और मॉडल ईयर 2024 पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए है।
मारुति ऑल्टो K10 जनवरी 2025 ऑफर्स | ||
ऑफर | MY24 | MY25 |
कैश डिस्काउंट | ₹40,000 तक | ₹25,000 तक |
स्क्रैपेज बोनस | ₹25,000 तक | ₹25,000 तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट | ₹2,100 तक | ₹2,100 तक |
टोटल बेनिफिट्स | ₹67,100 तक | ₹52,100 तक |
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Alto K10
₹ 3.99 - 5.96 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki XL6
₹ 11.61 - 14.77 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Ignis
₹ 5.49 - 8.2 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
बात करें ऑल्टो K10 के पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो इसके मॉडल ईयर 2023 पर कंपनी कुल 67,100 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसमें 40,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए तक का स्क्रैपेज बोनस और 2,100 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। दूसरी तरफ, इसके मॉडल ईयर 2024 पर कंपनी कुल 52,100 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसमें 24,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए तक का स्क्रैपेज बोनस और 2,100 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है।
ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है। इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।
इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।