Tata Nexon prices hiked by up to Rs 20000 टाटा नेक्सन को खरीदना हुआ महंगा, शोरूम जाने से पहले देख लें नई प्राइस लिस्ट; अब इतने रुपए ज्यादा लगेंगे, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Nexon prices hiked by up to Rs 20000

टाटा नेक्सन को खरीदना हुआ महंगा, शोरूम जाने से पहले देख लें नई प्राइस लिस्ट; अब इतने रुपए ज्यादा लगेंगे

टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की गाड़ियों की कीमत में 1 फरवरी, 2024 से इजाफा कर दिया है। जिसके बाद अब इसकी कारों की नई कीमतें सामने आने लगी हैं। नेक्सन को खरीदना भी अब महंगा हो गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 08:30 AM
share Share
Follow Us on
टाटा नेक्सन को खरीदना हुआ महंगा, शोरूम जाने से पहले देख लें नई प्राइस लिस्ट; अब इतने रुपए ज्यादा लगेंगे

टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की गाड़ियों की कीमत में 1 फरवरी, 2024 से इजाफा कर दिया है। जिसके बाद अब इसकी कारों की नई कीमतें सामने आने लगी हैं। कीमत बढ़ने वाली लिस्ट में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली और देश की नंबर-1 SUV नेक्सन भी शामिल है। इस SUV की कीमत में 20,000 रुपए तक का इजाफा किया गया है। पहले इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपए थी। जो अब बढ़कर 8.15 लाख रुपए हो गई है। बता दें कि नेक्सन को 16 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। चलिए सबसे पहले इसके सभी वैरिएंट की नई कीमतें देख लेते हैं।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का डिजाइन और डायमेंशन

नेक्सन फेसलिफ्ट का डिजाइन कर्व और हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से काफी मिलता है। इसमें ट्रेपेजॉइडल हाउसिंग में रखे गए हेडलाइट्स के साथ एक स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप मिलता है। टॉप वैरिएंट पर सीक्वेशंनल LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दिए हैं, जो एक पतली ऊपरी ग्रिल पर टाटा मोटर्स का लोगो से जुड़े हैं। बम्पर के निचले आधे हिस्से में एक मोटी पट्टी दी है जिस पर नंबर प्लेट मिलेगी।

इसमें 16-इंच के एलॉय व्हील के लिए एक नया डिजाइन और एक नई एक्सेंट लाइन है जो अब एक कंट्रास्ट कलर में हाइलाइट नहीं है। नेक्सन फेसलिफ्ट में अब टेल-लाइट्स को जोड़ने वाली एक पूरी-चौड़ाई वाली LED लाइट बार मिलती है। रिवर्स लाइट को अब बम्पर पर ले जाया गया है।

डायमेंशन के लिहाज से SUV में ज्यादा चेंजेस नहीं हुए हैं। इसकी लंबाई और ऊंचाई क्रमशः 2mm और 14mm बढ़ गई हैं। जबकि चौड़ाई 7mm कम हो गई है। व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस क्रमशः 2,498mm और 208mm समान हैं। टाटा मोटर्स ने बूट स्पेस भी 32 लीटर बढ़ा दिया है। अब इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का इंटीरियर और फीचर्स

इसके इंटीरियर की बात करें फेसलिफ्ट काफी हद तक कर्व कॉन्सेप्ट से मिलती जुलती है। सेंटर कंसोल में फिजिकल बटन काफी कम मिलते हैं। इन्हें HVAC कंट्रोल के लिए टच-बेस्ड पैनल द्वारा बदला किया गया है। अब इसमें स्लिमर और अधिक एंगुलर AC वेंट्स दिए हैं। इसके अलावा डैशबोर्ड में लेदर के इंसर्ट और कार्बन-फाइबर जैसी फिनिश मिलती है।

टॉप-स्पेक नेक्सन फेसलिफ्ट में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन और एक समान आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसका यूज नेविगेशन के लिए भी किया जा सकता है। अन्य फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर, एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ और बहुत कुछ शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ESC, सभी पैसेंजर के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्ट शामिल हैं।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पावरट्रेन और वैरिएंट

नेक्सन फेसलिफ्ट 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120hp का पावर और 170Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 115hp का पावर 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन मौजूदा 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT के साथ मिलेंगे। पेट्रोल इंजन भी 5-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (पैडल शिफ्टर्स के साथ) के ऑप्शन के साथ मिलेगा।

टाटा मोटर्स ने नेक्सन के पुराने वैरिएंट में मिलने वाले 'X' - XE, XM, XM+, XZ+ और XZ+ Lux का हटा दिया है। अब इसकी जगह नेक्सन फेसलिफ्ट ट्रिम्स स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ S, प्योर, प्योर S, क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ S, फियरलेस, फियरलेस एस और फियरलेस+ S हैं। '+' कई सुविधाओं के साथ बंडल किए गए ऑप्शन पैकेज को दिखाता है। वहीं, S सनरूफ को भी दिखाता है। इसे 6 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

जनवरी 2024 में नंबर-1 SUV
बात करें जनवरी सेल्स की तो टॉप-5 SUV में नेक्सन 14,916 यूनिट के साथ नंबर-1 रही। जबकि दिसंबर में इसकी 14,012 यूनिट बिकी थीं। टाटा पंच 14,383 यूनिट की सेल्स के साथ नंबर-2 पर रही। दिसंबर में इसकी 14,012 यूनिट बिकीं। मारुति ब्रेजा 13,393 यूनिट के साथ नंबर-3 पर रही। दिसंबर में इसकी 12,844 यूनिट बिकी थीं। महिंद्रा स्कॉर्पियो 12,185 यूनिट के साथ नंबर-4 पर रही। दिसंबर में इसकी 12,975 यूनिट बिकीं। वहीं, हुंडई क्रेटा नंब-5 पर रही। जनवरी में इसकी 11,814 यूनिट बिकीं। जबकि दिसंबर में इसकी 12,975 यूनिट बिकीं।

ग्राफिक: नरेंद्र जिझोतिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।