Tata Nexon iCNG to be showcased at Bharat Mobility Global Expo 2024 Check all details here गजब! 5-स्टार सेफ्टी के साथ तगड़ा माइलेज, कल आ रहा इस टाटा SUV का iCNG मॉडल; डिग्गी भर के सामान भी रख पाएंगे, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Nexon iCNG to be showcased at Bharat Mobility Global Expo 2024 Check all details here

गजब! 5-स्टार सेफ्टी के साथ तगड़ा माइलेज, कल आ रहा इस टाटा SUV का iCNG मॉडल; डिग्गी भर के सामान भी रख पाएंगे

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा नेक्सन आईसीएनजी (Tata Nexon iCNG) को प्रदर्शित किया जाएगा। कंपनी इस इवेंट में ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस नेक्सन iCNG का कॉन्सेप्ट पेश करेगी।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Jan 2024 03:11 PM
share Share
Follow Us on
गजब! 5-स्टार सेफ्टी के साथ तगड़ा माइलेज, कल आ रहा इस टाटा SUV का iCNG मॉडल; डिग्गी भर के सामान भी रख पाएंगे

कल यानी कि 1 फरवरी 2023 से शुरू होने वाले इवेंट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी नजर आएगी। कंपनी ने घोषणा की है कि वे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पार्टिसिपेट करेंगे, जो 1 फरवरी 2024 से 3 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। ब्रांड इस इवेंट में अपने नेक्सन iCNG कॉन्सेप्ट को पेश करेगी, जो ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। इसका मतलब है कि कंपनी इसका उत्पादन वैरिएंट कुछ दिन बाद ही लॉन्च करेगी, क्योंकि ब्रांड अभी भी नेक्सन iCNG को एक कॉन्सेप्ट कार कह रही है।

ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही टाटा मोटर्स ने अपनी सीएनजी कारों के लिए ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी पेश की थी, जिसमें कंपनी ने बूट स्पेस सेफ रखने के लिए उसके नीचे ही दो छोटे सिलेंडर फिट किए हैं। इस टेक्नोलॉजी के आ जाने से अन्य कंपनियों की सीएनजी कारों की तुलना में टाटा की सीएनजी कारों में ज्यादा बूट स्पेस देखने को मिलेगा। कंपनी को उम्मीद है कि इसके आने से उनकी सीएनजी कारों की बिक्री में वृद्धि होगी।

टाटा का सीएनजी पोर्टफोलियो

अगर टाटा मोटर्स के सीएनजी कार पोर्टफोलियो की बात करें तो टाटा मोटर्स की इंडियन मार्केट में कुल 4 सीएनजी कारें उपलब्ध हैं, जिनमें हाल ही में लॉन्च हुई पंच सीएनजी भी शामिल है। भारत में सबसे ज्यादा सीएनजी कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी को टक्कर देने के लिए टाटा के पास मौके पर टियागो सीएनजी, टिगोर सीएनजी, पंच सीएनजी और ऑल्ट्रोज सीएनजी उपलब्ध है। अगर कंपनी टाटा नेक्सन एसयूवी का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च करती है, तो कंपनी के सीएनजी कार पोर्टफोलियो में 5 कारें हो जाएंगी। 

भारत में सबसे ज्यादा ईवी बेचनी वाली कंपनी 

वर्तमान में टाटा भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बन गई है। टाटा की नेक्सन ईवी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे कंपनी ने अब और ज्यादा अपग्रेड कर दिया है। टाटा ने नेक्सन ईवी का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।