maruti suzuki is preparing to launch 3 new electric cars in the next three to four years टाटा को टक्कर देने EV सेगमेंट में एंट्री कर रही मारुति, लॉन्च करने वाली है ये 3 नई इलेक्ट्रिक कार, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki is preparing to launch 3 new electric cars in the next three to four years

टाटा को टक्कर देने EV सेगमेंट में एंट्री कर रही मारुति, लॉन्च करने वाली है ये 3 नई इलेक्ट्रिक कार

इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार मार्केट में अभी टाटा मोटर्स का एकछत्र दबदबा है। अब भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले कुछ सालों में 3 नई EV लॉन्च करने वाली है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Feb 2024 03:38 PM
share Share
Follow Us on
टाटा को टक्कर देने EV सेगमेंट में एंट्री कर रही मारुति, लॉन्च करने वाली है ये 3 नई इलेक्ट्रिक कार

भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti SUZUKI) अब इलेक्ट्रिक सेंगमेंट में भी एंट्री करने जा रही है। बता दें कि मारुति की कारें हैचबेक, एसयूवी और सेडान सेगमेंट की बिक्री में टॉप पर रहती हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारों में अभी टाटा मोटर्स का एकछत्र राज है। भारत के इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार मार्केट में 75 पर्सेंट पर टाटा का कब्जा है। ऐसे में अगले कुछ सालों में मारुति 3 नई इलेक्ट्रिक हैचबेक और एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं मारुति की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से। 

Maruti eVX SUV 
मारुति सुजुकी भारत में अपने EV की शुरुआत मिड-साइज एसयूवी eVX के साथ करेगी। अपकमिंग मारुति कार के 5-सीटर सेगमेंट में आने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि इन कारों का मार्केट में मुकाबला हुंडई क्रेटा और हैरियर ईवी से होगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग मारुति eVX अपने ग्राहकों को लगभग 550 किमी की अधिकतम रेंज देगी।

Maruti’s electric MPV (YMC)
मारुति सुजुकी बड़ी फैमिली के ग्राहकों को टारगेट करने के लिए बॉर्न-ईवी आर्किटेक्चर पर बेस्ड एक नई इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे टोयोटा द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है। यह मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी होगी और सितंबर 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग एमपीवी एक थ्री-लाइन कार हो सकती है। 

Suzuki small electric hatch (K-EV)
मारुति, मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म (K-EV) पर कम लागत वाली EV विकसित कर रही है। मारुति का पहला मॉडल जापान मोबिलिटी शो में दिखाई गई eWX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड एक बिल्कुल नई EV हो सकती है। यह मॉडल 2026-27 में भारत में लॉन्च हो सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग मारुति हैचबेक की कीमत दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में कम हो सकती है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।