Maruti Suzuki Ciaz Sales Only 278 Unit in November 2023 मारुति की जिस कार को खरीदने कभी लोग लगाते थे लाइन, पिछले महीने सिर्फ 278 ने ही खरीदा; मंडराने लगा खतरा!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Ciaz Sales Only 278 Unit in November 2023

मारुति की जिस कार को खरीदने कभी लोग लगाते थे लाइन, पिछले महीने सिर्फ 278 ने ही खरीदा; मंडराने लगा खतरा!

मारुति सुजुकी के लिए नवंबर सेल्स के लिहाज से बेहद शानदार रहा। कंपनी ने पिछले महीने कुल 164,439 कार बेचीं। नवंबर 2022 में ये आंकड़ा 159,044 यूनिट का था। यानी उसने 3.39% की ईयरली ग्रोथ मिली।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Dec 2023 06:49 PM
share Share
Follow Us on
मारुति की जिस कार को खरीदने कभी लोग लगाते थे लाइन, पिछले महीने सिर्फ 278 ने ही खरीदा; मंडराने लगा खतरा!

मारुति सुजुकी के लिए नवंबर सेल्स के लिहाज से बेहद शानदार रहा। कंपनी ने पिछले महीने कुल 164,439 कार बेचीं। नवंबर 2022 में ये आंकड़ा 159,044 यूनिट का था। यानी उसने 3.39% की YoY ग्रोथ मिली। कंपनी के लिए बेलेनो, स्विफ्ट, वैगनआर, ब्रेजा, ईको सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल रहे। हालांकि, इस बीच कंपनी की लग्जरी सेडान सियाज की सेल्स बहुत डाउन हो गई। पिछले महीने इसकी सिर्फ 278 यूनिट बिकीं। प्रीमियम सेडान सेगमेंट में सियाज की डिमांड हुंडई वरना, होंडा सिटी, होंडा अमेज, स्कोडा स्लाविया जैसे मॉडल से भी कम होती जा रही है।

ऐसा नहीं है कि मारुति सियाज के लिए नवंबर सेल्स के लिहाज से बुरा रहा हो। बल्कि इससे पहले अक्टूबर में भी कंपनी ने सियाज की सिर्फ 695 यूनिट बेचीं। वहीं, सितंबर में इसकी 1,491 यूनिट, अगस्त में 849 यूनिट, जुलाई में 1,348 यूनिट और जून में 1,744 बिकी थीं। सियाज एक समय कंपनी की बेहद डिमांडिंग सेडान थी। जिसे लोग हाथों हाथ खरीद लेते थे। लेकिन अब इस पर कंपनी की ही मारुति डिजायर भारी पड़ गई है। वहीं, हुंडई की वरना इसे ले डूबी।

मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी ने फरवरी में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट के लिए 12.34 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

मारुति ने सियाज में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें अब हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी ये सभी वैरिएंट्स में मिलेगा। कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस सेडान में पैसेंजर पहले से ज्यादा सेफ रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।