Hyundai Exter waiting period extends up to 38 weeks 6 लाख की SUV ने बढ़ाई कंपनी की टेंशन! डिमांड-सप्लाई में आया बड़ा गैप; बुकिंग के 266 दिन बाद होगी डिलीवरी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Exter waiting period extends up to 38 weeks

6 लाख की SUV ने बढ़ाई कंपनी की टेंशन! डिमांड-सप्लाई में आया बड़ा गैप; बुकिंग के 266 दिन बाद होगी डिलीवरी

हुंडई की माइक्रो SUV एक्सटर की डिमांड भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ रही है। लॉन्चिंग के बाद से ही कंपनी के सामने इसका प्रोडक्शन और सप्लाई चैलेंज बनी हुई है। ऐसे में इसका वेटिंग पीरियड बढ़ गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on
6 लाख की SUV ने बढ़ाई कंपनी की टेंशन! डिमांड-सप्लाई में आया बड़ा गैप; बुकिंग के 266 दिन बाद होगी डिलीवरी

हुंडई की माइक्रो SUV एक्सटर की डिमांड भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ रही है। लॉन्चिंग के बाद से ही कंपनी के सामने इसका प्रोडक्शन और सप्लाई चैलेंज बनी हुई है। जिसके चलते इस SUV का वेटिंग पीरियड भी काफी बढ़ता जा रहा है। जनवरी 2024 में इसका वेटिंग पीरियड बढ़कर 38 सप्ताह (266 दिन) तक पहुंच गया है। इसे पेट्रोल और CNG के कुल 6 ट्रिम में खरीद सकते हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होता है। इन दोनों कारों की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए है।

हुंडई एक्सटर के वेटिंग पीरियड की बात करें तो इसके एंट्री-लेवल EX और EX (O) वैरिएंट पर 36 से 38 सप्ताह की मैक्सिमम वेटिंग चल रही है। इसके अलावा, अन्य सभी पेट्रोल वैरिएंट पर 18 सप्ताह और CNG वैरिएंट पर 14 सप्ताह तक की वेटिंग चल रही है। ऐसे में आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इसके वेटिंग पीरियड को जरूर ध्यान रखें।

7481 रुपए की EMI पर खरीद पाएंगे
यदि आप हुंडई एक्सटर के बेस वैरिएंट को खरीदते हैं। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए हैं। तब बैंक आपको इस कीमत पर 80% तक लोन ऑफर कर देगी। यानी 20% डाउन पेमेंट आपको देनी होगी। इस तरह से आपको 1.20 लाख रुपए डाउनपेमेंट के देने होंगे। वहीं, 4.80 लाख रुपए का आपको लोन लेना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि RTO और इंश्योरेंस की जो भी लागत आएगी वो आपको ही देनी होगी। अब यदि आपको 4.80 लाख रुपए का लोन 8% के इंटरेस्ट रेट पर 7 साल (84 महीने) के लिए लेते हैं तब आपको हर महीने 7,481 रुपए की EMI देना होगी। वहीं, 7 साल के दौरान आपको लोन पर 148,436 रुपए इंटरेस्ट के चुकाने होंगे।

1. हुंडई Exter EX (इंजन- 1.2 पेट्रोल MT)
6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD
सेंट्रल लॉकिंग
कीलेस एंट्री
3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए
सीट बेल्ट रिमायंडर
LED टेल लैम्प
बॉडी कलर्स बंपर्स
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ
मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेज
फ्रंट पावर विंडोज
एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट
मैनुअल AC
ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट
रियर पार्किंग सेंसर
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EX (O) केवल)
हिल स्टार्ट असिस्ट (EX (O) केवल)
व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (EX (O) केवल)

2. हुंडई एक्सटर S (इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT, 1.2 CNG MT)
EX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
8-इंच की टचस्क्रीन
एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले
वॉयस रिकग्निशन
फोर स्पीकर्स
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
रियर AC वेंट
रियर पावर विंडोज
इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स
USB टाइप-C पोर्ट (फ्रंट)
रियर पार्सल ट्रे
डे/नाइट IRVM
14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर
इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (AMT केवल)

3. हुंडई एक्सटर SX (इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT, 1.2 CNG MT)
S वैरिएंट के आगे के फीचर्स
रियर पार्किंग कैमरा
रियर डिफॉगर
आइसोफिक्स माउंट्स
प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स
शार्क फिन एंटीना
सनरूफ
पैडल शिफ्टर (AMT केवल)
क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल केवल)

4. हुंडई एक्सटर SX (O) (इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT)
SX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
ऑटोमैटिक हेडलैम्पस
फुटवॉल लाइटिंग
स्मार्ट की फोर कीलेस एंट्री
कीलेस गो
वायरलेस चार्जर
15-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील
लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील
लेदर-वार्प्ड गियर लीवर
कूल्ड ग्लोव बॉक्स
रियर वाइपर और वॉशर
लगेज लैम्प

5. हुंडई एक्सटर SX (O) Connect (इंजन - 1.2 पेट्रोल MT/AMT)
SX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
डैशकैम
फ्रंट और रियर मडगार्ड
8-इंच टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक
एंबियंट साउंड ऑफ नेचर
होम कार लिंक विद एलेक्सा
OTA अपडेट फोर मैप एंड इन्फोटेनमेंट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।