hyundai creta facelift waiting period extended delivery will be after 5 months नई क्रेटा खरीदने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, इस वेरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा, 5 महीने बाद होगी डिलीवरी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta facelift waiting period extended delivery will be after 5 months

नई क्रेटा खरीदने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, इस वेरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा, 5 महीने बाद होगी डिलीवरी

हुंडई की लेटेस्ट लॉन्च हुई नई क्रेटा खरीदने वालों को लंबा इंतजार करना होगा। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta facelift) की बुकिंग करने के बाद भी डिलीवरी में अगले 4 से 5 महीने का समय लग सकता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 Jan 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on
नई क्रेटा खरीदने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, इस वेरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा, 5 महीने बाद होगी डिलीवरी

अगर आप हुंडई की मोस्ट पॉपुलर क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta facelift) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको अगले 4 से 5 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने करीब 10 दिन पहले भारत में अपनी मोस्ट पॉपुलर अपडेटेड हुंडई क्रेटा को लॉन्च किया है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में ग्राहकों को 5 इंजन और 5 गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। ऑटोकार में छपी एक खबर के अनुसार, हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट की डिमांड सबसे अधिक है। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के अलग-अलग वेरिएंट की डिलीवरी में और कितना समय लग सकता है।

क्रेटा की इस वेरिएंट की डिमांड है सबसे ज्यादा
डीलर सोर्स के अनुसार, हुंडई क्रेटा का डीजल वेरिएंट जो 1.5L यूनिट और 116bhp की पावर जेनरेट करने वाला 6–स्पीड मैनुअल और 6–स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस कार का वेटिंग पीरियड सबसे अधिक है। अगर कोई ग्राहक आज इस डीजल वेरिएंट को बुक करता है तो डिलीवरी के लिए उसे अगले 4 से 5 महीनों का इंतजार करना होगा। जबकि 1.5L नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस 115bhp की पावर जेनरेट करने वाला 6–स्पीड मैनुअल और CVT ऑप्शन वाले वेरिएंट के लिए आपको 3 से 4 महीनों का इंतजार करना होगा।

क्रेटा के इस वेरिएंट के डिमांड सबसे कम
दूसरी ओर आपको 1.5L टर्बो–पेट्रोल पावरप्लांट और 160bhp की पावर जेनरेट करने वाला 6–स्पीड डुअल क्लच से लैस कार का वेटिंग पीरियड 3 से 4 महीने बढ़ गया है। ग्राहक अपडेटेड हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट SX (O) ट्रिम के मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट को भी खूब पसंद करते हैं। बता दें कि इंजन और ट्रांसमिशन के बेसिस पर हुंडई क्रेटा SX (O) की कीमत 17.24 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच है। जबकि डीलर सूत्रों के अनुसार, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मिड–स्पेक S वेरिएंट की डिमांड सबसे कम है। हुंडई के इस वेरिएंट की कीमत 13.39 लाख रुपये से लेकर 14.82 लाख रुपये तक है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।