Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Sales Breakup Aug 2024 Skoda sales dipped by 36pc in august 2024 check details

स्कोडा की सालाना बिक्री में 36% की गिरावट; टॉप-10 लिस्ट से बाहर हुई कंपनी

कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) ने अगस्त 2024 की बिक्री रिपोर्ट शेयर कर दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की बिक्री में पिछले महीने 36 फीसद तक की गिरावट आई है। अब स्कोडा टॉप-10 लिस्ट से बाहर हो गई है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 10:43 AM
share Share

अपनी मजबूत कारों के लिए जानी जाने वाली कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन की सब-ब्रांड स्कोडा ने अगस्त 2024 की बिक्री रिपोर्ट शेयर कर दी है। स्कोडा (Skoda) 0.8% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में टॉप कार निर्माताओं की लिस्ट में 11वें स्थान पर पहुंच गई है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि स्कोडा (Skoda) की बिक्री में सालाना आधार पर 36% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, ऑटोमेकर्स स्कोडा (Skoda) ने मासिक बिक्री के (MoM) आधार पर 32% की वृद्धि देखी है। आइए मॉडल-वाइज इसकी बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत में स्कोडा की दो मिड-बजट कार लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स देने में नहीं छोड़ी कसर

स्कोडा (Skoda) बिक्री डिटेल्स

अगस्त 2024 अगस्त 2024 में स्कोडा (Skoda) की बिक्री में साल दर साल 36% की गिरावट आई। पिछले महीने में बिक्री गिरकर 2,772 यूनिट हो गई, जो अगस्त 2023 में बेचे गए 4,307 यूनिट से कम है। कंपनी के तीनों मॉडलों कुशाक (Kushaq), स्लाविया (Slavia) और कोडिएक (Kodiaq) की बिक्री में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके अलावा न्यू सुपर्ब (Superb) ने हाल ही में अपनी वापसी की है।

कुशाक (Kushaq) ने पिछले महीने 1,502 यूनिट की बिक्री के साथ बिक्री चार्ट में टॉप स्थान हासिल किया है, जो अगस्त 2023 में बेचे गए 2,409 यूनिट से 38% की साल दर साल गिरावट है। दूसरी ओर मासिक बिक्री में जुलाई 2024 में बेचे गए 1,070 यूनिट से 40% की वृद्धि है।

इसके बाद स्लाविया (Slavia) का स्थान रहा। इसकी बिक्री 1122 यूनिट रही। इसने डिमांड में 32% की साल दर साल गिरावट दर्ज की। इसकी बिक्री अगस्त 2023 में बेची गई 1,657 यूनिट से कम है। हालांकि, मासिक बिक्री में जुलाई 2024 में बेची गई 793 यूनिट की तुलना में 41% की वृद्धि हुई।

कोडिएक (Kodiaq) की बिक्री में साल दर साल और महीने दर महीने दोनों में 40% की गिरावट आई। पिछले महीने में बिक्री गिरकर 145 यूनिट हो गई, जबकि अगस्त 2023 और जुलाई 2024 में क्रमशः 241 यूनिट और 240 यूनिट की बिक्री हुई थी। न्यू कोडिएक (Kodiaq) फेसलिफ्ट को हाल ही में टेस्ट करते हुए देखा गया है। 2025 के H2 में यह लॉन्च हो सकती है, जो संभवतः इन घटती बिक्री का कारण हो सकती है। सेल्स के आंकड़े रशलेन और V3 कार्स से लिए गए हैं। 

स्कोडा सुपर्ब की 3 यूनिट हुई सेल

स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) ने पिछले महीने 3 यूनिट की बिक्री की। नई सुपर्ब (Superb) इस साल अप्रैल में फिर से लॉन्च की गई थी। ये CBU यूनिट में आती है। भारत में इसे टॉप-स्पेक लॉरिन और क्लेमेंट (L&K) ट्रिम में पेश किया जाता है।

स्कोडा ने कुछ दिन पहले कुशाक (Skoda Kushaq) और स्लाविया (Slavia) ने हाल ही में अपने 1.5 लीटर MT वैरिएंट को बंद कर दिया है। अब दोनों मॉडल केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही पेश किए जाते हैं।

 

ये भी पढ़ें:नए अवतार में एंट्री की तैयारी कर रही स्कोडा कुशाक, टेस्टिंग के दौरान हुई लीक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें