Hindi Newsऑटो न्यूज़Nexon CNG Rivals Brezza Fronx Taisor Price Specifications Comparison

नेक्सन Vs ब्रेजा Vs फ्रोंक्स Vs टैसर: अब किस CNG SUV पर खर्च करें लाखों रुपए? यहां देखें सभी की डिटेल

  • टाटा नेक्सन CNG आने से मार्केट में अलग कॉम्पटीशन शुरू हो गया है। खासकर, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अब तक जहां मारुति ब्रेजा के साथ मारुति फ्रोंक्स और टोयोटा टैसर का अलग दबदबा चल रहा था, उसे झटका लग सकता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 01:17 PM
share Share
Follow Us on

टाटा नेक्सन CNG आने से मार्केट में अलग कॉम्पटीशन शुरू हो गया है। खासकर, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अब तक जहां मारुति ब्रेजा के साथ मारुति फ्रोंक्स और टोयोटा टैसर का अलग दबदबा चल रहा था, उसे झटका लग सकता है। नेक्सन CNG की एक्स-शोरूम कीमतें 8.99 लाख रुपए से 14.59 लाख रुपए के बीच है। ऐसे में अपनी कीमत और फीचर्स के चलते इसने दूसरे मॉडल के लिए तगड़ा कॉम्पटीशन खड़ा कर दिया है। चलिए इन चारों CNG कारों के अंतर को इनके डायमेंशन, पावरट्रेन और कीमतों से समझते हैं।

डायमेंशन: टाटा नेक्सन CNG Vs राइवल्स
डायमेंशननेक्सनफ्रोंक्सब्रेजाटैसर
लंबाई3995mm3995mm3995mm3995mm
चौड़ाई1804mm1765mm1790mm1765mm
ऊंचाई1620mm1550mm1685mm1550mm
व्हीलबेस2498mm2520mm2500mm2520mm
टायर्स215/60 R16195/60 R16215/60 R16195/60 R16
बूट स्पेस321 लीटर---
CNG टैंक60 लीटर55 लीटर55 लीटर55 लीटर

सबसे पहले बात करें टाटा नेक्सन, मारुति फ्रोंक्स, मारुति ब्रेजा और टोयोटा टैसर के डायमेंशन की तो नेक्सन की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1804mm, ऊंचाई 1620mm है। इसका व्हीलबेस 2498mm है। इसके टायर्स का साइज 215/60 R16, बूट स्पेस 321 लीटर्स और CNG टैंक 60 लीटर का है। ब्रेजा की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm, ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसके टायर्स का साइज 195/60 R16 और CNG टैंक 55 लीटर का है।

फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm, ऊंचाई 1685mm है। इसका व्हीलबेस 2500mm है। इसके टायर्स का साइज 215/60 R16 और CNG टैंक 55 लीटर का है। टैसर की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm, ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसके टायर्स का साइज 195/60 R16 और CNG टैंक 55 लीटर का है। यानी नेक्सन की चौंड़ाई सबसे ज्यादा है। वहीं, इसमें बड़ा CNG टैंक दिया है।

ये भी पढ़ें:कंपनी ने उठाया EV9 के फीचर्स से पर्दा, जानने के बाद तय करें इसे खरीदें या नहीं
पावरट्रेन: टाटा नेक्सन CNG Vs राइवल्स
पावरट्रेननेक्सनफ्रोंक्सब्रेजाटैसर
इंजन टाइप3-cyl, टर्बोचार्ज्ड4-cyl, नैचुरली एस्पीरेटेड4-cyl, नैचुरली एस्पीरेटेड
4-cyl, नैचुरली एस्पीरेटेड
इंजन कैपेसिटी1199cc1197cc1462cc1197cc
पावर100hp77.5hp87.8hp77.5hp
टॉर्क170Nm98.5Nm121.5Nm98.5Nm
गियरबॉक्स6MT5MT5MT5MT
फ्यूल इफिसियंसी24km/kg28.51km/kg25.51km/kg28.51km/kg
ये भी पढ़ें:ब्रेजा CNG Vs नेक्सन CNG: माइलेज में मारुति कीमत में टाटा बेहतर, देखें डिटेल

अब बात करें टाटा नेक्सन, मारुति फ्रोंक्स, मारुति ब्रेजा और टोयोटा टैसर के पावरट्रेन की तो नेक्सन में 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड 1199cc इंजन मिलता है, जो 100hp का पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6MT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी फ्यूल इफिसियंसी 24km/kg है। नेक्सन में 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पीरेटेड 1197cc इंजन मिलता है, जो 77.5hp का पावर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5MT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी फ्यूल इफिसियंसी 28.51km/kg है।

नेक्सन में 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पीरेटेड 1462cc इंजन मिलता है, जो 87.8hp का पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5MT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी फ्यूल इफिसियंसी 25.51km/kg है। नेक्सन में 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पीरेटेड 1197cc इंजन मिलता है, जो 77.5hp का पावर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5MT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी फ्यूल इफिसियंसी 28.51km/kg है। यानी ब्रेजा का इंजन दमदार है। वहीं, माइलेज फ्रोंक्स और टैसर का ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:ब्रेजा CNG Vs नेक्सन CNG: माइलेज में मारुति कीमत में टाटा बेहतर, देखें डिटेल
कीमत: टाटा नेक्सन CNG Vs राइवल्स
नेक्सनफ्रोंक्सब्रेजाटैसर
8.99-14.598.47-9.339.29-10.658.72
सभी एक्स-शोरूम कीमतें लाख रुपए में हैं।

अब बात करें टाटा नेक्सन, मारुति फ्रोंक्स, मारुति ब्रेजा और टोयोटा टैसर की एक्स-शोरूम कीमतों की तो नेक्सन की कीमतें 8.99 लाख रुपए से लेकर 14.59 लाख रुपए तक हैं। फ्रोंक्स की कीमतें 8.47 लाख रुपए से लेकर 9.33 लाख रुपए तक हैं। ब्रेजा की कीमतें 9.29 लाख रुपए से लेकर 10.65 लाख रुपए के बीच में हैं। वहीं, टैसर की कीमत 8.72 लाख रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें