Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Kia EV9 Electric SUV Brochure Revealed

कंपनी ने उठा दिया EV9 के फीचर्स से पर्दा, इन्हें जानने के बाद तय करें इसे खरीदें या नहीं; 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च

  • किआ इंडिया 3 अक्टूबर को EV9 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में लॉन्च से पहले इका ब्रोशर जारी हो गया है। EV9 कंपनी की इंडिया लाइनअप में फ्लैगशिप मॉडल होगी। वहीं, ये EV6 की जगह लेगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 10:51 AM
share Share
Follow Us on

किआ इंडिया 3 अक्टूबर को EV9 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में लॉन्च से पहले इका ब्रोशर जारी हो गया है। EV9 कंपनी की इंडिया लाइनअप में फ्लैगशिप मॉडल होगी। वहीं, ये EV6 की जगह लेगी। यही वजह है कि जिन डीलर्स के पास EV6 बची हुई हैं वो स्टॉक खाली करने 15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रहे हैं। चलिए आपको किआ EV9 के डायमेंशन, इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी स्पेसिफिकेशन, ड्राइविंग रेंज समेत दूसरे फीचर्स के बारे में बताते हैं।

अपकमिंग किआ EV9 के ब्रोशर के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक SUV ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ पूरी तरह से स्पेसिफाइड, 6-सीटर GT लाइन वैरिएंट में लॉन्च की जाएगी। उम्मीद है कि किआ अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 80.0 लाख रुपए के आसपास ही रखेगी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए के करीब होने का दावा भी किया गया है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज EQB 350 4Matic से होगा।

2024 KIA EV9 डायमेंशन
लंबाई5015mm
चौड़ाई1980mm
ऊंचाई1780mm
व्हीलबेस3100mm

किआ EV9 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 5015mm, चौड़ाई 1980mm और ऊंचाी 1780mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 3100mm है। यानी डायमेंशन के मामले में मर्सिडीज-बेंज EQB 350 4Matic इससे थोड़ी छोटी है।

EV9 का डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस की डिटेल

अब बात करें EV9 के डिजाइन की तो इसमें एक बॉक्सी सिल्हूट दिया है, जिसमें ग्रिल में इंटीग्रेटेड DRLs, 'आइस क्यूब' LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लश डोर हैंडल, 20-इंच क्रिस्टल-कट एलॉय व्हील, LED टेल लाइट और आगे और पीछे फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट जैसे फ्यूचरिस्टिक टच देखने को मिलते हैं। कुल मिलाकर, किआ EV9 अपनी बॉक्सी और फ्यूचरिस्टिक स्टाइलिंग की बदौलत जबरदस्त रोड प्रेजेंस देगी।

किआ EV9 GT लाइन AWD 6-सीटर वैरिएंट में लेदरेट सीटों के साथ डुअल-टोन इंटीरियर, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले दिया है। फ्लैगशिप EV9 में किआ का ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले भी दिया जाएगा, जिसमें दो 12.3-इंच की स्क्रीन और एक 5-इंच की स्क्रीन को एक ही पैनल में इंटीग्रेटेड किया गया है। बड़ी स्क्रीन के बीच में लगी छोटी 5.3-इंच की स्क्रीन व्हीकल की क्लाइमेट कंट्रोल सेटिंग को प्रदर्शित करती है। ड्राइव और स्टीयरिंग मोड को स्टीयरिंग व्हील पर हॉर्न पैड के नीचे 2 बटन द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

किआ EV9 के अन्य फीचर्स
10 एयरबैग
ADAS
डिजिटल IRVM
52-लीटर फ्रंक
सेकेंड रो 8-वे पावर एडजस्टेबल कैप्टन सीटें
सेकेंड रो मसाजिंग सीटें
सेकेंड रो वन टच फोल्ड सीटें
सेकेंड रो लेग सपोर्ट वाली सीटें
3-जोन पूरी तरह से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
स्टीयरिंग कॉलम पर शिफ्ट-बाय-वायर सेलेक्टर
64-कलर एंबियंट मूड लाइटिंग
मेमोरी फंक्शन के साथ 18-वे पावर्ड ड्राइवर की सीट
12-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले
6 USB टाइप-सी पोर्ट (सभी रो में 2)
डिजिटल चाबी
14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम

भारत-स्पेक किआ EV9 में 99.8kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो ARAI MIDC के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज पर 561km की ड्राइविंग रेंज देता है। 2024 किआ EV9 DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जिससे SUV केवल 24 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

2024 KIA EV9 मोटर और बैटरी
बैटरी कैपेसिटी99.8kWh
ड्राइव टाइपAWD
पावर384.23PS
टॉर्क700Nm
0-100kmph5.3 sec
क्लैम्ड रेंज561km

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें