Hindi Newsऑटो न्यूज़Nexon, Brezza, Fronx make up 30 percent of top 10 bestsellers in November

टॉप-10 कारों में इन 3 कॉम्पैक्ट SUV का दबदबा, 30% मार्केट पर किया कब्जा; एक को 51% की ग्रोथ

  • भारतीय बाजार का कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट तेजी से बड़ा हुआ है। इसमें अब 9 अलग-अलग कंपनियों के 10 अलग-अलग मॉडल शामिल हैं। खासकर फ्रोंक्स सेगमेंट की सबसे पॉपुलर SUV बनकर सामने आई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 10:16 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय बाजार का कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट तेजी से बड़ा हुआ है। इसमें अब 9 अलग-अलग कंपनियों के 10 अलग-अलग मॉडल शामिल हैं। नवंबर 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों से पता चलता है कि कॉम्पैक्ट SUV ने कुल बिक्री का लगभग एक तिहाई हिस्सा पर कब्जा किया। इसमें टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और मारुति फ्रोंक्स सबसे आगे हैं। इन तीनों कारों को सालाना आधार पर ग्रोथ भी मिली है। खासकर फ्रोंक्स सेगमेंट की सबसे पॉपुलर SUV बनकर सामने आई है।

टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मॉडल नवंबर 2024
मॉडलनवंबर 24नवंबर 23YoY (%)
मारुति बलेनो16,29312,96126%
हुंडई क्रेटा15,45211,81431%
टाटा पंच15,43514,3837%
टाटा नेक्सन15,32914,9163%
मारुति अर्टिगा15,15012,85718%
मारुति ब्रेजा14,91813,39311%
मारुति फ्रोंक्स14,8829,86751%
मारुति स्विफ्ट14,73715,311-4%
मारुति वैगनआर13,98216,567-16%
महिंद्रा स्कॉर्पियो12,70412,1854%

टॉप-10 कारों की कुल बिक्री 1,48,882 यूनिट की रही। इसमें नेक्सन, ब्रेजा और फ्रोंक्स की कुल 45,129 यूनिट शामिल हैं। यानी इन तीन कॉम्पैक्ट SUV की कुल सेल्स 30.31% बनाते हैं। नेक्सन और ब्रेजा रेगुलर तौर से टॉर-10 की लिस्ट में बने रहते हैं, जो कॉम्पैक्ट SUV के लिए अग्रणी हैं, लेकिन फ्रोंक्स को ईयरली बेसिस पर 51% की शानदार वृद्धि हासिल की है। एक साल पहले 9,867 यूनिट थी, जो बढ़कर 14,882 यूनिट तक हो गया था।

ये भी पढ़ें:अब होंडा अमेज का CNG वैरिएंट भी खरीद पाएंगे, इस तरह ग्राहकों को मिलेगी

फ्रोंक्स ने हुंडई वेन्यू (9,754 यूनिट), किआ सोनेट (6,433 यूनिट) और महिंद्रा XUV 3XO (7,656 यूनिट) जैसी कुछ पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV से भी काफी ज्यादा बिक्री कर रही है। इसने हाल ही में अपने लॉन्च के बाद से 17 महीनों की अवधि में 2 लाख यूनिट की बिक्री का मील का पत्थर पार कर लिया है। यह बलेनो के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला नेक्सा मॉडल है।

ये भी पढ़ें:1 जनवरी से कितनी महंगी हो जाएंगी मारुति, हुंडई समेत 6 कंपनी की कारें, देंखे LIST

सेल्स के आंकड़ों से पता चलता है कि हर यूटिलिटी व्हीकल SUV या MPV) में उचित साल-दर-साल वृद्धि देखी गई है। क्रेटा, जिसे इस साल मिड-लाइफसाइकिल फेसलिफ्ट के साथ अपडेट किया गया था, खास तौर से 31% की वृद्धि के साथ सबसे आगे है। फिर भी, कुछ सालों से बाजार में अर्टिगा और स्कॉर्पियो जैसे मॉडल की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें