हीरो ले आई अपनी पावरफुल करिज्मा बाइक, EICMA में दिखाई पहली झलक; ये है इसकी खासियत
EICMA शो में हीरो ने अपनी नई पावरफुल करिज्मा XMR 250 से पर्दा उठा दिया है। हीरो की नई पावरफुल करिज्मा XMR 250 कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी। आइए इसकी खासियत जानते हैं।
हीरो मोटोकॉर्प ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA शो में अपनी नई पावरफुल करिज्मा XMR 250 को अनवील कर दिया है। नई हीरो करिज्मा XMR 250 ब्रांड की नई क्वॉर्टर-लीटर पेशकश है। यह पिछले साल देश में लॉन्च की गई करिज्मा XMR 210 पर बेस्ड है। नई करिज्मा XMR 250 फास्ट स्टाइलिंग और बड़े इंजन के साथ स्पोर्टी क्वॉलिटी को और ज्यादा बढ़ाती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
हीरो करिज्मा XMR 250 स्टाइलिंग
नई हीरो करिज्मा XMR 250 को करिज्मा XMR 210 की तुलना में फास्ट लाइन और एक फास्ट फेयरिंग मिलती है। इसके फ्रंट में अन्य हीरो मॉडलों की तरह नए सिग्नेचर LED DRL के साथ डिजाइन किए गए हैं। इसमें नया सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट मिलता है। फ्रंट फेयरिंग हेडलैंप यूनिट के ठीक नीचे विंगलेट्स को एंटीग्रेट किया गया है, जो मोटरसाइकिल को और ज्यादा स्पोर्टी बनाता है।
हीरो करिज्मा XMR 250 का इंजन
नई हीरो करिज्मा XMR 250 के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें नया 250cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फोर-वॉल्व, DOHC इंजन मिलता है, जो 29.5bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
बाइक एक ट्रेलिस फ्रेम द्वारा सपोर्ट पाती है, जिसमें आगे की तरफ यूएसडी फोर्क और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक एबजॉर्बर है, जबकि ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलती है।
स्विचेबल डुअल-चैनल ABS
नई करिज्मा XMR 250 में स्विचेबल डुअल-चैनल ABS, एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक हाइट-एडजस्टेबल क्लिप-ऑन हैंडलबार, एक लैप टाइमर और प्रदर्शन ट्रैकिंग के लिए एक ड्रैग टाइमर देखने को मिलता है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।
हीरो करिज्मा XMR 250 इंडिया लॉन्च
हीरो मोटोकॉर्प ने नई करिज्मा 250 के लॉन्च के टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि यह 2025 में किसी भी समय XMR फैमिली में शामिल हो जाएगी।
किससे होगा मुकाबला?
इसके रायवल की बात करें तो यह मोटरसाइकिल अन्य 250cc मोटरसाइकिलों जैसे सुजुकी जिक्सर एसएफ 250, हस्कवरना विट्पिलन 250, बजाज पल्सर एफ 250 और अन्य बाइक्स को टक्कर देगी।
अन्य मॉडल भी हुए अनवील
करिज़्मा 250 के अलावा हीरो ने EICMA 2024 में नई XPulse 210, Xtreme 250R, Vida Z और अन्य का भी अनावरण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।