अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला तो मचा हड़कंप
Firozabad News - प्रशासन ने जलोपुरा गांव में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवा दिया। जेसीबी से नीव की खुदाई भी की गई। अब इस जमीन पर अस्पताल का भवन बनेगा। ग्राम प्रधान की शिकायतों के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की, जिससे पहले...

प्रशासन ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवा दिया। सरकारी जमीन को चिन्हित करते हुए मौके पर जेसीबी से नीव की खुदाई भी कर दी। अब इस जमीन पर अस्पताल के भवन का निर्माण कराया जाएगा। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का यह मामला सदर तहसील के अंतर्गत गांव जलोपुरा का है। जहां पर गांव के ही कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। तहसील प्रशासन ने पूर्व में अब तो कब्जा हटवा दिया था लेकिन लोगों ने दोबारा से सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। इस जमीन के पास ही सरकारी अस्पताल का भवन बनाया जाना था।
जो के जमीन पर आवे तो कब्ज होने के चलते नहीं बन पा रहा था। इस मामले की शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा प्रशासन के अधिकारियों से लगातार की जा रही थी। तहसील दिवस में भी शिकायत की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।