Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Swift Blitz Pack With Extra Cash Discounts

मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज पर ₹75000 की छूट, इसमें ₹50000 की फ्री एक्सेसरीज के साथ बहुत कुछ मिलेगा

  • मारुति सुजुकी इंडिया अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए जहां कई स्पेशल एडिशन लॉन्च कर रही है। तो दूसरी तरफ, ग्राहकों को इन एडिशन की फ्री किट भी दे रही है। कंपनी ने इस महीने स्विफ्ट का ब्लिट्ज एडिशन किट एक्सेसरीज को लॉन्च किया था।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 11:04 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए जहां कई स्पेशल एडिशन लॉन्च कर रही है। तो दूसरी तरफ, ग्राहकों को इन एडिशन की फ्री किट भी दे रही है। कंपनी ने इस महीने स्विफ्ट का ब्लिट्ज एडिशन किट एक्सेसरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस मॉडल पर भी डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी इस पर लगभग 75 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें एडिशनल डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस के साथ फ्री एक्सेसरीज पैक है। यानी दीवाली तक देश की नबंर-1 हैचबैक को खरीदने का बढ़िया मौका है।

स्विफ्ट CNG (ब्लिट्ज एडिशन VXI और VXI (O))
एडिशनल डिस्काउंटRs. 20,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
टोटलRs. 35,000 + Free Kit Worth Rs. 39,500Max possible discounts
स्विफ्ट पेट्रोल AT (ब्लिट्ज एडिशन VXI और VXI (O))
एडिशनल डिस्काउंटRs. 19,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
टोटलRs. 34,000 + Free Kit Worth Rs. 39,500Max possible discounts
स्विफ्ट पेट्रोल MT (ब्लिट्ज एडिशन VXI और VXI (O))
एडिशनल डिस्काउंटRs. 19,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
टोटलRs. 34,000 + Free Kit Worth Rs. 39,500Max possible discounts
स्विफ्ट पेट्रोल MT (ब्लिट्ज एडिशन LXI)
एडिशनल डिस्काउंटRs. 9,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
टोटलRs. 24,000 + Free Kit Worth Rs. 49,900Max possible discounts
ये भी पढ़ें:मारुति ब्रेजा खरीदने लिया 10 लाख का लोन, तो 7 साल तक कितनी बनेगी मंथली EMI?

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन पैक के डिस्काउंट की डिटेल

स्विफ्ट ब्लिट्ज के फीचर्स की बात करें तो ब्लिट्ज में रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर और बूट के ऊपर एक, फॉग लैंप, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स, डोर वाइजर और साइड में मोल्डिंग शामिल हैं। कंपनी ने पिछले महीने ही CNG वैरिएंट भी जोड़ा है। इसमें 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर इंजन है, जो पेट्रोल पर 82hp और 112Nm और CNG पर 70hp और 112Nm का जनरेट करता है। पेट्रोल फॉर्म में इसमें नॉर्म्स के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही, बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी पर 5-स्पीड AMT ऑप्शन भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:आखिरी मौका! स्टॉक खत्म होने से पहले खरीद लो ये कार, मिल रहा ₹2 लाख डिस्काउंट

न्यू स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वैरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। स्विफ्ट ब्लिट्ज को कुल 5 वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसमें LXI, VXI, VXI AMT, VXI(O) और VXI(O) AMT शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें