Hindi Newsऑटो न्यूज़Last Chance To Avail Diwali Discount Rs 2 Lakh On Hyundai Kona

आखिरी मौका! स्टॉक खत्म होने से पहले खरीद लो ये कार, दीवाली पर मिल रहा ₹2 लाख का डिस्काउंट

  • नवरात्रि और दशहरा पर मिलने वाला डिस्काउंट अब खत्म हो चुका है। ऐसे में कई कंपनियों ने अपने इस ऑफर को बढ़ाकर दीवाली तक कर दिया है। इतना ही नहीं, कई डीलर्स के पास ऐसे मॉडल भी हैं जिनकी स्टॉक क्लियरेंस चल रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 01:29 PM
share Share

नवरात्रि और दशहरा पर मिलने वाला डिस्काउंट अब खत्म हो चुका है। ऐसे में कई कंपनियों ने अपने इस ऑफर को बढ़ाकर दीवाली तक कर दिया है। इतना ही नहीं, कई डीलर्स के पास ऐसे मॉडल भी हैं जिनकी स्टॉक क्लियरेंस चल रही है। यानी इन कारों पर और भी ज्यादा डिस्काउंट मिल जाएगा। इस लिस्ट में हुंडई की कोना EV भी शामिल है। इस कार पर 2 लाख रुपए के बेनिफिट मिल रहे हैं। खास बात ये है कि कंपनी इस कार को अपनी वेबसाइट से हटा चुकी है। कंपनी इस सेगमेंट में अब सिर्फ आयोनिक 5 ही बेच रही है। हालांकि, कई डीलर्स के पास कोना EV का स्टॉक बचा हुआ है। ऐसे में स्टॉक को खाली करने इस पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 23.84 लाख रुपए है।

कोना EV भारतीय बाजार में हुंडई का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल भी है। कंपनी ने इसे 2019 में लॉन्च किया गया था। तब से इसे कोई अपडेट नहीं दिया गया। पिछले कई महीनों से कोना EV की सेल्स डाउन है। लाखों का कैश डिस्काउंट भी इसकी सेल्स में इजाफा नहीं कर पाया। एक रिपोर्ट ये भी है कि कंपनी क्रेटा EV ला रही है जिसके चलते इसे बंद किया जा रहा है। इस साल कई महीने इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी।

ये भी पढ़ें:सुपरहिट हो चुकी इस SUV का आ रहा इलेक्ट्रिक मॉडल, पहली बार कैमरे में कैद!

हुंडई कोना EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

कोना इलेक्ट्रिक को दो बैट्री पैक 48.4 kWh और 65.4 kWh ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी का दावा है कि कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 490 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलेगी। EV क्रॉसओवर को एक स्टैंडर्ड और एक लॉन्ग रेंज मॉडल में पेश किया जाएगा। कार में 12.3-इंच का डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, LED लाइटिंग और एक इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इसके फ्रंट में रैपराउंड फ्रंट लाइट बार मिलता है। कोना EV में हुंडई आयोनिक 5 के जैसी ही पिक्सल ग्राफिक्स एक्सटीरियर और शार्प लाइन्स के साथ-साथ स्प्लिट LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। कार की लंबाई 4,355 मिमी है और ये पुरानी कोना से लगभग 150 मिमी लंबी है। वहीं व्हीलबेस को भी 25 मिमी बढ़ाया गया है। डैशबोर्ड पर आयोनिक 5 के जैसे ही 12.3-इंच रैपराउंड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।

ये भी पढ़ें:न्यू कार्निवल के माइलेज का हुआ खुलासा, डिटेल जानकर आप भी खुश हो जाएंगे!

कोना EV के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें ADAS, ब्लाइंड-स्पोट कोलीजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और फॉरवर्ड कॉलीजन अवॉइडेंस असिस्ट सिस्टम मिलता है। वहीं, इसमें बोस के 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, की लेस एंट्री, OTA अपडेट्स, हैड्स-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर टेल गेट जैसे फीचर मिलते हैं।

डिस्क्लेमर:कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। डिस्काउंट स्टॉक पर भी डिपेंड करता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें