MG कॉमेट और टाटा टियागो की हालत बिगाड़ने आ रही मारुति की ये छोटी ई-कार, बदल सकती है EV मार्केट का पूरा गेम
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के Hustler EV की झलक देखने को मिल सकती है। ये छोटी ई-कार EV मार्केट का पूरा गेम बदल सकती है। मार्केट में इसकी टक्कर MG कॉमेट और टाटा टियागो से होगी।
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 2025 ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की झलक दिखाने की तैयारी कर ली है। जहां कंपनी पहले ही अपनी e Vitara इलेक्ट्रिक SUV की पुष्टि कर चुकी है, वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस मौके पर अपनी नई Hustler EV को भी पेश कर सकती है। आइए Hustler EV से जुड़ी खास बातें जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hustler EV: क्या है खास?
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 2023 में ऐलान किया था कि वह 2030 तक 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारतीय बाजार में उतारेगी। इन 6 EVs की एक झलक में एक कार की सिल्हूट Hustler जैसी दिख रही थी।
डिजाइन और साइज
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की Hustler जापान में बेची जाने वाली एक kei कार है, जो अपनी कंपैक्ट और SUV जैसी डिजाइन के लिए मशहूर है। वर्तमान जनरेशन Hustler का साइज MG Comet EV से थोड़ा बड़ा है और इसमें 4 दरवाजे दिए गए हैं।
इंजन से EV में तबदीली
जापानी मॉडल में 658cc पेट्रोल इंजन है, लेकिन ग्लोबल मार्केट को ध्यान में रखते हुए सुजुकी (Suzuki) इसे ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश कर सकती है।
संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
सुजुकुी (Suzuki) ने अभी तक Hustler EV की स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि इसका पावरट्रेन Wagon-R EV प्रोटोटाइप से लिया जा सकता है।
बैटरी और रेंज
v3cars की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 30kWh से कम क्षमता वाली बैटरी हो सकती है, जो 250 किमी. की रेंज ऑफर कर सकती है।
फीचर्स क्या होंगे?
मारुति Hustler EV में एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो इसे MG Comet EV और Tata Tiago EV जैसी रायवल के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाएगा।
कब होगी लॉन्चिंग?
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की योजना है कि वह 2025 ऑटो एक्सपो में Hustler EV को पेश कर ग्राहकों की प्रतिक्रिया को समझे। अगर सबकुछ सही रहता है, तो यह EV भारतीय बाजार में 2026 तक लॉन्च हो सकती है। (p.c-v3cars)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।