Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki swift gets more than 150000 customers in last 11 months

इस मारुति कार को महज 11 महीनों में मिले 150000 से ज्यादा खरीददार, कीमत ₹7 लाख से कम

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) हमेशा से पॉपुलर रही है। कंपनी ने स्विफ्ट की बिक्री को बढ़ाने के लिए मई, 2024 में इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) हमेशा से पॉपुलर रही है। बता दें कि कंपनी ने स्विफ्ट की बिक्री को बढ़ाने के लिए मई, 2024 में इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था। मारुति स्विफ्ट की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान कुल 1,62,387 नए ग्राहक मिले। भारतीय मार्केट में मारुति स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं बीते 11 महीनों में मारुति स्विफ्ट की बिक्री फीचर्स पावर ट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कुछ ऐसी रही स्विफ्ट की बिक्री

MonthUnits
Jan15,370
Feb13,165
Mar15,728
Apr 4,094
May19,393
Jun16,422
Jul16,854
Aug12,844
Sep16,241
Oct17,539
Nov14,737

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी स्विफ्ट के पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। जबकि मारुति स्विफ्ट के पैट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट में 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा किया गया है।

ये भी पढ़ें:इस 7-सीटर को महज 11 महीनों में मिले 174000 से ज्यादा खरीदार, कीमत ₹8 लाख से कम

इतनी है मारुति स्विफ्ट की कीमत

दूसरी ओर अपडेटेड मारुति स्विफ्ट के केबिन में ग्राहकों को 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.69 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें