Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Alto K10 CSD Price Vs Ex Showroom Price 2024

मारुति की ये 3.99 लाख वाली कार हो गई GST फ्री! टैक्स के 89,279 रुपए पूरी तरह माफ; माइलेज 33Km/l से भी ज्यादा

  • मारुति अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा कर चुकी है। इसमें उसकी एंट्री लेवल ऑल्टो K10 भी शामिल है। नई कीमतों के चलते जहां इसकी एक्स-शोरूम कीमतों में इजाफा हुआ।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 10:19 AM
share Share

मारुति अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा कर चुकी है। इसमें उसकी एंट्री लेवल ऑल्टो K10 भी शामिल है। नई कीमतों के चलते जहां इसकी एक्स-शोरूम कीमतों में इजाफा हुआ। तो कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर भी इसकी कीमत बढ़ चुकी है। हालांकि, इन सब के बाद भी ये कार यहां काफी सस्ते में खरीदी जा सकती है। दरअसल, इस कैंटीन पर जवानों से कार पर लगने वाला GST काफी कम लिया जाता है। यानी नॉर्मल शोरूम पर जहां 28% GST लगता है, तो CSD पर ये सिर्फ 14% ही देना पड़ेगा। जैसे ऑल्टो K10 के STD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 3,99,000 रुपए है, लेकिन CSD पर इसकी कीमत सिर्फ 3,35,373 रुपए है। यानी इस वैरिएंट पर ग्राहकों को टैक्स के 63,627 रुपए बच जाएंगे। इसी तरह से वैरिएंट के हिसाब से कार पर टैक्स के 89,279 रुपए बच जाएंगे।

मारुति ऑल्टो K10 शोरूम Vs CSD
1.0-लीटर पेट्रोल मैनुअल
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
STDRs. 3,99,000Rs. 3,35,373Rs. 63,627
LXIRs. 4,83,500Rs. 4,09,918Rs. 73,582
VXIRs. 5,06,000Rs. 4,23,460Rs. 82,540
VXI PlusRs. 5,35,000Rs. 4,48,966Rs. 86,034
1.0-लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
VXIRs. 5,56,000Rs. 4,68,970Rs. 87,030
VXI PlusRs. 5,85,000Rs. 4,95,721Rs. 89,279
1.0-लीटर CNG मैनुअल
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
VXIRs. 5,96,000Rs. 5,08,810Rs. 87,190

कंपनी इस मीहने ऑल्टो K10 पर 66,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इसमें 45,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 14,000 का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। ऑल्टो K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.90 लाख रुपए है। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2024 में वैगनआर की 1,11,955 यूनिट बिकीं थीं।

मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है।

ये भी पढ़ें:2 मई को लॉन्च होगी ये नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, सिर्फ 25 पैसे में 1Km दौड़ेगी

नई ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है। इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।

ये भी पढ़ें:भारतीय बाजार में ये नई ऑफरोड SUV हुई लॉन्च, महिंद्रा थार से ज्यादा लग्जरी

इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें