Hindi Newsऑटो न्यूज़Okaya Disruptor electric motorcycle 25 paise per km running cost

2 मई को लॉन्च होगी ये नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, सिर्फ 25 पैसे के खर्च में 1Km दौड़ेगी; 500 रुपए में शुरू कर दी बुकिंग

  • इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओकाया (Okaya) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी इस ई-बाइक को डिसरप्टर (Disruptor) नाम दिया है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 03:58 AM
share Share

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओकाया (Okaya) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी इस ई-बाइक को डिसरप्टर (Disruptor) नाम दिया है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। पहले 1000 ग्राहकों के लिए ये बुकिंग सिर्फ 500 रुपए में होगी। इसके बाद कंपनी 2,500 रुपए का टोकन अमाउंट लेगी। बता दें कि कंपनी 2 मई को इसे ऑफिशियली लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 129Km तक दौड़ेगी। वहीं, इससे 1Km चलने का खर्च सिर्फ 25 पैसे होगा। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

डिसरप्टर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) मिलेगी। इस मोटर को 3.97kWh कैपेसिटी वाली एडवांस लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी से जोड़ा जाएगा। ये बैटरी 6.37kW की पावर और 228Nm का टॉर्क पैदा जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि ये सेटअप इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ाएगा। वहीं, ये सिंगल चार्ज में 129Km की दूरी तय करेगी। इसमें कई राइडिंग मोड भी मिल सकते हैं।

ये भी पढ़े:भारतीय बाजार में ये नई ऑफरोड SUV हुई लॉन्च, महिंद्रा थार से ज्यादा लग्जरी

ओकाया ईवी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अंशुल गुप्ता ने कहा, "हम डिसरप्टर के लिए प्री-बुकिंग की घोषणा करते हुए खुश हैं। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दमदार पावर, मॉर्डन डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। ये स्पोर्ट्स बाइक के शौकीनों के लिए एक रोमांचक राइडिंग देगी। ग्राहक फ्यूचर के लिए प्रीमियम इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट को अपनाने के लिए हमारे साथ जुड़ें।" फिलहाल कंपनी ने इस ई-बाइक की ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की है। बता दें कि कंपनी इसकी बिक्री प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से करेगी। इसके लिए कंपनी की 100 से अधिक शोरूम खोलने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़े:रुमियन और इनोवा की सेल बढ़ाने आ रही मारुति की ये नई 7-सीटर, अभी देख लो फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें