मारुति से हुंडई तक, इन 6 कंपनियों की कारों पर लाखों का ईयरएंड डिस्काउंट; देखें मॉडल वाइज पूरी लिस्ट
- साल का आखिरी महीने यानी दिसंबर कार खरीदने के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है। इसकी बड़ी वजह इस कारों पर मिलने वाला ईयरएंड डिस्काउंट है। दरअसल, हर साल दिसंबर में कंपनी अपना स्टॉक खाली करना चाहती हैं।
साल का आखिरी महीने यानी दिसंबर कार खरीदने के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है। इसकी बड़ी वजह इस कारों पर मिलने वाला ईयरएंड डिस्काउंट है। दरअसल, हर साल दिसंबर में कंपनी अपना स्टॉक खाली करना चाहती हैं। जिसके चलते वो अपने मौजूदा ईयर मॉडल पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर करती हैं। इस महीने भी देश की टॉप कार कंपनियों अपनी कारों पर लाखों रुपए का डिस्काउंट लेकर आई हैं। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, किआ मोटर्स और होंडा मोटर इंडिया शामिल है। ऐसे में आप इन कंपनियों की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब हम आपको इन पर मिलने वाले ईयरएंड डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं।
सबसे पहले बात करते हैं मारुति सुजुकी एरिना कारों पर मिलने वाले ईयरएंड डिस्काउंट की तो कंपनी अपनी एंट्री लेवल कार ऑल्टो K10 पर 72,100 रुपए तक, एस-प्रेसो पर 76,953 रुपए तक, वैगनआर पर 77,000 रुपए तक, सेलेरियो पर 83,100 रुपए तक, पुराननी स्विफ्ट पर 35,000 रुपए तक, नई स्विफ्ट पर 75,000 रुपए तक, पुरानी डिजायर पर 40,000 रुपए तक, ब्रेजा पर 50,000 रुपए तक और ईको पर 40,000 रुपए तक डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट का फायदा कैश, एक्सचेंज, कॉर्पोरेट, एक्सेसरीज, स्क्रैपेज, स्पेशल डिस्काउंट के तहत मिलेगा।
अब बात करते हैं मारुति सुजुकी नेक्सा कारों पर मिलने वाले ईयरएंड डिस्काउंट की तो मारुति इग्निस पर 87,100 तक, बलेनो पर 87,100 तक, फ्रोंक्स पर 88,100 तक, सियाज पर 28,100 तक, जिम्नी पर 2.50 लाख तक, XL6 पर 30,000 तक, ग्रैंड विटारा पर 1.80 लाख तक और इनविक्टो पर 1.20 लाख तक का डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा कैश, एक्सचेंज, कॉर्पोरेट, एक्सेसरीज, स्क्रैपेज, स्पेशल डिस्काउंट के तहत मिलेगा।
बात करें हुंडई के ईयरएंड डिस्काउंट को तो कंपनी ग्रैंड i10 निओस पर 58,000 तक, ऑरा पर 33,000 तक, एक्सटर पर 48,000 तक, i20 पर 55,000 तक, वरना पर 65,000 तक, वेन्यू पर 76,000 तक, वेन्यू N लाइन पर 60,000 तक, अल्काजार पर 85,000 तक, टक्सन पर 75,000 तक और आयोनिक EV पर 2 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा कैश, एक्सचेंज, कॉर्पोरेट, एक्सेसरीज, स्क्रैपेज, स्पेशल डिस्काउंट के तहत मिलेगा।
अब बात करें टाटा के ईयरएंड डिस्काउंट को तो कंपनी टियागो पर 25,000 तक, टिगोर पर 45,000 तक, अल्ट्रोज पर 65,000 तक, पंच पर 15,000 तक, नेक्सन पर 30,000 तक, हैरियर पर 25,000 तक और सफारी पर 25,000 तक का डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा कैश, एक्सचेंज, कॉर्पोरेट, एक्सेसरीज, स्क्रैपेज, स्पेशल डिस्काउंट के तहत मिलेगा।
बात करें महिंद्रा की कारों पर मिलने वाले ईयरएंड डिस्काउंट को तो कंपनी बोलेरो पर 1.20 लाख तक, XUV400 EV पर 3 लाख तक, थार पर 3 लाख तक, स्कॉर्पियो पर 50,000 तक और XUV700 पर 40,000 तक का डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा कैश, एक्सचेंज, कॉर्पोरेट, एक्सेसरीज, स्क्रैपेज, स्पेशल डिस्काउंट के तहत मिलेगा।
अब बात करें होंडा की कारों पर मिलने वाले ईयरएंड डिस्काउंट तो दिसंबर में कंपी होंडा अमेज पर 1.26 लाख तक, सिटी पर 1.07 लाख तक और एलिवेट पर 86,000 तक तक का ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा कैश, एक्सचेंज, कॉर्पोरेट, एक्सेसरीज, स्क्रैपेज, स्पेशल डिस्काउंट के तहत मिलेगा।
अब बात करें किआ की कारों पर मिलने वाले ईयरएंड डिस्काउंट डिस्काउंट की कंपनी दिसंबर 2024 में सेल्टोस पर 2 लाख तक, किआ कैरेंस पर 95,000 तक और सोनेट पर 55,000 तक का ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा कैश, एक्सचेंज, कॉर्पोरेट, एक्सेसरीज, स्क्रैपेज, स्पेशल डिस्काउंट के तहत मिलेगा।
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।