Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia EV4 Details Out 81.4 kWh Battery and 630 Km Range

खुल गए किआ की नई EV4 इलेक्ट्रिक कार के सभी पत्ते, सिंगल चार्ज पर 630Km रेंज; लग्जरी होगा इंटीरियर

  • किआ मोटर्स देश की टॉप-5 कार कंपनियों में शुमार है। किआ ने तेजी से भारतीय बाजार में अपनी जड़ों को मजबूत किया है। खासकर सोनेट और सेल्टोस से इसकी सेल्स में तगड़ा इजाफा हुआ है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
खुल गए किआ की नई EV4 इलेक्ट्रिक कार के सभी पत्ते, सिंगल चार्ज पर 630Km रेंज; लग्जरी होगा इंटीरियर

किआ मोटर्स देश की टॉप-5 कार कंपनियों में शुमार है। किआ ने तेजी से भारतीय बाजार में अपनी जड़ों को मजबूत किया है। खासकर सोनेट और सेल्टोस से इसकी सेल्स में तगड़ा इजाफा हुआ है। कंपनी ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में सिरोस को जोड़ा है। सिरोस को 20 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी ICE सेगमेंट में जितना बेहतर कर रही है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी मजबूत हो रही है। कंपनी के पास अभी लग्जरी सेगमेंट की EV6 और EV9 इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी सेल्स भी काफी बेहतर है। अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में EV4 को जोड़ने वाली है।

EV4 फास्टबैक सेडान और हैचबैक बॉडी स्टाइल दोनों में उपलब्ध होगी। EV4 कोरिया में मार्च 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यूरोपीय बाजारों में इस साल के आखिरी में दोनों वर्जन मिलेंगे। जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका में केवल EV4 सेडान उपलब्ध होगी। आइए किआ EV4 की कुछ प्रमुख फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Kia EV9

Kia EV9

₹ 1.3 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW iX

BMW iX

₹ 1.21 - 1.4 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz EQS SUV

Mercedes-Benz EQS SUV

₹ 1.28 - 1.43 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi Q8 Sportback e-tron

Audi Q8 Sportback e-tron

₹ 1.18 - 1.31 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Porsche Macan EV

Porsche Macan EV

₹ 1.22 - 1.65 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi Q8 e-tron

Audi Q8 e-tron

₹ 1.14 - 1.26 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

इसके डिजाइन की बात करें इसके एक्सटीरियर डिजाइन एलिमेंट में लो नोज, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैम्प और किआ के सिग्नेचर स्टार मैप LED DRLs शामिल हैं। साइड प्रोफाइल में स्पोर्टी डुअल-टोन एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, प्रमुख व्हील आर्च, टेपरिंग रूफलाइन और ब्लैक-आउट पिलर हैं। पीछे की तरफ, लाइटिंग एलिमेंट सामने इस्तेमाल किए गए फॉर्मेट से काफी मेल खाते हैं। किआ हैचबैक और सेडान दोनों के साथ GT-लाइन ट्रिम भी पेश करता है।

ये भी पढ़ें:हीरो ला रही इलेक्ट्रिक डर्ट मोटरसाइकिल, डिजाइन पेटेंट से हो गया खुलासा

बात करें इसके इंटीरियर की तो EV4 में मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड, 30-इंच वाइड-स्क्रीन डिस्प्ले और माउंटेड कंट्रोल के साथ 1-स्पोक एसिमेट्रिकल स्टीयरिंग व्हील है। किआ EV4 के इंटीरियर में व्यावहारिकता और पैसेंजर कम्फर्ट पर ध्यान दिया गया है। कुछ प्रमुख विशेषताओं में स्लाइडिंग टेबल कंसोल, रोटेटिंग आर्मरेस्ट और उपयोग को ईजी बनाने के लिए फिजिकल बटन शामिल हैं।

EV4 में दोनों रो में बैठने के लिए पर्याप्त स्पेस मिलता है। डायनेमिक वेलकम लाइटिंग और एम्बिएंट लाइटिंग से यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाता है। यूजर यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्सस, गेम और कराओके जैसे मनोरंजन के कई ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। किआ ने एक AI सहायक भी तैनात किया है जो यूजर-मशीन जुड़ाव में निरंतर सुधार सुनिश्चित करता है।

ये भी पढ़ें:इस एक शर्त को किया पूरा, तो कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर देगी ₹40000 का कैशबैक

EV3 की तरह किआ EV4 400V इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफ़ॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड है। इसके दो वर्जन होंगे। इसमें पहला 58.3 kWh बैटरी पैक वाला मानक मॉडल और दूसरा 81.4 kWh बैटरी वाला एक लंबी दूरी का मॉडल है। EV4 में आगे की तरफ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जो 201 hp का पावर जनरेट करती है।

स्टैंडर्ड और लंबी दूरी के वर्जन के लिए 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल करने में क्रमशः 7.4 सेकेंड और 7.7 सेकेंड लगते हैं। दोनों की टॉप स्पीड 170 किमी/घंटा है। रेंज की बात करें तो EV4 सेडान का मानक मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 430Km की यात्रा कर सकता है। लॉन्ग-रेंज वैरिएंट के साथ रेंज बढ़कर 630Km हो जाती है। EV4 हैचबैक 590Km की रेंज प्रदान करता है। किआ EV4 11kW ऑन-बोर्ड चार्जर से लैस है जो सिंगल-फेज और थ्री-फेज इनपुट दोनों को सपोर्ट करता है। इसे 31 मिनट में 10-80% चार्ज कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें