Hindi Newsऑटो न्यूज़drunk and drive motor vehicle act rules in fine 2025

खड़ी कार में छलका रहे जाम या पीकर कर रहे ड्राइव, तो आपके साथ क्या होगा?

  • शराब पीने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन कई लोग ड्रिंक करने के बाद गाड़ी ड्राइव करते हैं, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। आप ड्रिंक करके ना सिर्फ ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हैं, बल्कि अपनी और सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों की जान भी जोखिम में डालते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 02:53 PM
share Share
Follow Us on

अभी तो पार्टी शुरू है... 'खूबसूरत' फिल्म के इस गाने के साथ आज की रात जमकर सेलिब्रेशन होने वाला है। लोग न्यू ईयर वेलकम के लिए आज रात में पार्टी करेंगे। देश का एक बड़ा वर्ग पार्टी में शराब का भी इस्तेमाल करता है। ये शराब पार्टी में जितना मजा देती है, पार्टी के बाहर लोगों के लिए उतनी ही मुसीबत खड़ी कर सकती है। दरअसल, शराब पीने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन कई लोग ड्रिंक करने के बाद गाड़ी ड्राइव करते हैं, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। आप ड्रिंक करके ना सिर्फ ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हैं, बल्कि अपनी और सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों की जान भी जोखिम में डालते हैं।

ऐसे में 31 दिसंबर की पार्टी सेलिब्रेशन के लिए अलग-अलग राज्यों की ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें लोगों को ड्रिंक एंड ड्राइव से जुड़ी हिदायत दी गई है। साथ ही, ऐसी स्थिति में लोगों पर कितना चालान हो सकता है, इस बात को भी बताया गया है। ऐसे में आप आज की रात आपसे भी इस तरह की कोई गलती नहीं हो जाए, इसके लिए हम आपको ड्रिंक एंड ड्राइव से जुड़े सभी नियम बता रहे हैं।

पहले देखिए ट्रैफिक पुलिस भोपाल की एडवायजरी

नववर्ष 2025 सेलिब्रेशन मनाने के लिए लोगों में अत्यन्त उत्साह रहेगा। विशेष तौर पर युवा वर्ग शहर के ढाबों, होटलों, फार्म हाउस आदि में उक्त सेलिब्रेशन बडे़ उत्साह से मनाते हैं, लेकिन वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं। जैसे किः-

> शराब पीकर वाहन चलाना
> अत्यन्त ओवर स्पीड में वाहन चलाना
> यातायात सिग्नल का पालन ना करना
> बिना हेलमेट लगाए दो-पहिया वाहन चलाना
> दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठकर चलना
> चार पहिया वाहन में बगैर सीटबैल्ट यात्रा करना

यातायात पुलिस भोपाल आप सभी से अनुरोध करती है कि आप ऐसी कोई भी गलती ना करें, जिससे आपकी खुशियां मुरझा जायें। आप अपना नववर्ष मना कर सुरक्षित घर लौटें। इन्हीं बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर एवं स्पीड रडार गन से व्हीकल और व्हीकल चालकों की चेकिंग की जाएगी। शहर के बाहर से आने वाले मार्गों पर नगर रखी जाएगी। अतः सुरक्षित वाहन चलाएं और यातायात पुलिस की कार्यवाही से बचें।

ये भी पढ़ें:पार्टी में जाते वक्त ये 5 ट्रैफिक नियम करेंगे फॉलो, तो 2025 की होगी अच्छी शुरुआत

10,000 रुपए तक का जुर्माना लगेगा
इस एडवाइजरी को लेकर हमने भोपाल ट्रैफिक पुलिस में एडिशनल DCP बसंत कौल से बात की और ड्रिंक एंड ड्राइव के नियमों को समझा। कौल ने बताया कि यदि कोई गाड़ी ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़ी जाती है तब उस पर मिनिमम 5,000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक का जुर्माना किया जा सका है। ये जुर्माना कोर्ट के द्वारा तय किया जाता है। पुलिस का काम उस वाहन को जब्त करके कोर्ट में पेश करना होता है। कौल ने बताया कि कई वाइन ऐसी होती हैं जो 3 से 4 घंटे बाद असर दिखाती हैं। ऐसे में कई बार ये ब्रेथ एनालाइजर में पड़क नहीं आतीं।

कार में छलका रहे जाम तो आपके साथ क्या होगा?

ड्रिंक एंड ड्राइव के केस में वाहन चालक का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाता है। इस टेस्ट में वाहन चालक को संदेह के आधार पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन के अंदर फूंक मारने के लिए कहा जाता है। अगर 100ML खून में 30MG से ज्यादा ऐल्कोहॉल की मात्रा पाई जाती है, या फिर चालक के खून के नमूने में ड्रग्स की मौजूदगी पाई जाती है, तो भारतीय कानून के अंतर्गत उस व्यक्ति को दंड दिया जा सकता है। उसे जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के सेक्शन 185 के मुताबिक, शराब पीकर या ड्रग्स लेकर गाड़ी चलाना गैरकानूनी है। पहली बार पकड़े जाने पर अधिकतम 10,000 तक जुर्माने के साथ व्यक्ति को 6 महीने तक की जेल भी हो सकती है। दूसरी बार पकड़े जाने पर 15,000 रुपए तक चालान और 2 साल तक की जेल हो सकती है। इसके बाद पकड़े जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

कार में छलका रहे जाम तो आपके साथ क्या होगा?

ब्रेथ एनालाइजर मशीन के अंदर सल्फ्यूरिक एसिड के साथ पोटेशियम डाइक्रोमेट होता है। ऐसे में यदि आपने ड्रिंक की है तब आपकी बॉडी में इथेनॉल होता है। इस कंडीशन में जब मशीन में फूंक मारा जाता है तब इथेनॉल उसके अंदर जाता है। जिसके बाद, इथेनॉल को पोटेशियम डाइक्रोमेट ऑक्सीडाइज कर देता है, जिससे उसका इथेनॉइक एसिड बन जाता है। इससे एक क्रोमियम सल्फेट नाम का प्रोडक्ट बन जाता है, जो ग्रीन कलर का होता है। ये मशीन को सिग्नल भेजता है जिससे ग्रीन लाइन ऑन हो जाती है। आपने जिन ज्यादा ऐल्कोहॉल लिया होगा उतना ज्यादा क्रोमियम सल्फेट बनेगा और उतनी ज्यादा ग्रीन लाइट आएंगी।

कार में छलका रहे जाम तो आपके साथ क्या होगा?

खड़ी कार के अंदर शराब पीने पर कार्रवाई होगी या नहीं, ये इस बात पर निर्भर है कि आपकी कार कहां खड़ी है। यानी कार आपकी प्राइवेट प्रॉपर्टी जैसी गैराज, घर की बाउंड्री के अंदर है तब इसमें बैठकर खराब पी सकते हैं। लेकिन कार किसी पब्लिक प्रॉपर्टी जैसे सड़क किनारे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या किसी अन्य जगह पर खड़ी है, तब इसमें शराब पीना गैरकानूनी हो जाता है। जहां तक ऐसी स्थिति में जुर्माने की बात है तो ये राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, लेकिन इसमें पहली बार में 5,000 से 10,000 रुपए का जुर्माना किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:2024 खत्म होने से पहले आ गई मारुति सुजुकी की ये नई कार, लुक से नहीं हटेगी नजर!

कार में शराब ले जाने से जुड़ा नियम
कार में शराब लेकर चलने का नियम हर राज्य का अलग-अलग है। जिन राज्यों में शराब प्रतिबंधित है वहां पर किसी दूसरे राज्य से शराब लेकर जा रहे हैं तब आपके ऊपर कार्रवाई होना तय है। ऐसी स्थिति में मिनिमम 5000 रुपए का जुर्माना और 5 साल तक कैद भी हो सकती है। वहीं, जिन राज्यों में शराब प्रतिबंधित नहीं है। वहां, 1 से 2 लीटर तक शराब लेकर जा सकते हैं। इसमें बोतल खुली या बंद होने की कोई कंडीशन नहीं है। बस इस बात का ध्यान रहे कि आपको शराब पीकर ड्राइविंग नहीं करना है।

कार में छलका रहे जाम तो आपके साथ क्या होगा?

अगर आप इन सीमाओं से अधिक मात्रा में शराब अपने वाहन में रखते हैं, तो यह अवैध माना जाएगा और कार्रवाई की जा सकती है। भारत में कई राज्यों ने शराब रखने और खरीदने की एक सीमा तय की है। इस सीमा का उल्लंघन करना कानूनन अपराध है और इसके परिणामस्वरूप जुर्माना या जेल की सजा हो सकती है। शराब की बोतलें सील बंद होनी चाहिए। उन्हें वाहन की डिक्की में रखना चाहिए। ड्राइवर या यात्री सीट के पास शराब रखना अवैध है। आपको इसके लिए राज्य का अबकारी एक्ट का पता होना चाहिए।

डिस्क्लेमर: लाइव हिन्दुस्तान किसी भी तरह से शराब पीने या अपने साथ रखने को बढ़ावा नहीं देता। हमारी सभी से अपील है कि शराब पीने के बाद ड्राइव नहीं करें। ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही, आपकी जान को भी किसी तरह को जोखिम नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें