आज ये 5 ट्रैफिक नियम करेंगे फॉलो, तो नए साल की होगी अच्छी शुरुआत; वरना जुर्माना भी जान लो
- आज साल का आखिरी दिन है। ऐसे में पुरानी साल के खत्म होने और नई साल के वेलकम में आज कई लोग सेलिब्रेशन करते हैं। हालांकि, इस सेलिब्रेशन में आपको इन ट्रैफिक नियमों का ध्यान रखना भी जरूरी है, जो आपको मुसीबत में डाल सकते हैं।
आज साल का आखिरी दिन है। ऐसे में पुरानी साल के खत्म होने और नई साल के वेलकम में आज कई लोग सेलिब्रेशन करते हैं। हालांकि, इस सेलिब्रेशन में आपको इन ट्रैफिक नियमों का ध्यान रखना भी जरूरी है, जो आपको मुसीबत में डाल सकते हैं। दरअसल, यदि आप अपना कार, बाइक, स्कूटर या अन्य किसी व्हीकल से पार्टी में जा रहे हैं तब हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हें आज की रात फॉलो करना बेहद जरूरी है। वैसे, तो ये वो नियम हैं जिन्हें लोगों को हर दिन फॉलो करना चाहिए।
1. ओवर स्पीड ना करें
आप कार चला रहे हों, या फिर स्कूटर-मोटरसाइकिल। इस बात का ध्यान रखें की तय लिमिट से तेज व्हीकल ना चलाएं। ओवर स्पीडिंग पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान सकती है। इतना ही नहीं, ओवर स्पीडिंग से एक्सीडेंट का खतरा भी बन जाता है। बता दें कि ओवर स्पीडिंग के लिए आप पर ट्रैफिक पुलिस 2000 रुपए तक का जुर्माना कर सकती है। वहीं, स्टंट या रफ ड्राइविंग के दौरान 5000 रुपए का जुर्माना और 1 साल की जेल भी हो सकती है।
2. सीट बेल्ट जरूर लगाएं
यदि आप कार से पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं, या फिर पार्टी से लौट रहे हैं, तब अपनी कार का सीट बेल्ट जरूर लगाएं। खासकर, कार के फ्रंट सीट पर बैठने वाले पैसेंजर को भी सीट बेल्ट लगाना जरूरी है। इन दिनों बेल्ट नहीं लगाने पर भी पुलिस चालान कर रही है। यदि आप सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं तब आपके लिए 1000 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक का जुर्माना किया जा सकता है।
3. हेलमेट पहनना ना भूलें
आप टू-व्हीलर से ट्रैवल कर रहे हैं तब अपना हेलमेट पहनना ना भूलें। हेलमेट ना सिर्फ आपको चालान से बचाता है, बल्कि आपकी जिंदगी का लाइफगार्ड भी है। इतना नहीं, ठंड के दिनों में सर्दी से भी सेफ रखता है। बता दें कि हेलमेट सही से नहीं पहनना भी ट्रैफिक नियम में शामिल हो चुका है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस 1000 से 2000 रुपए तक का चालान भी कर सकती है।
4. शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं
31 दिसंबर की रात में कई लोग ड्रिंक एंड ड्राइव करते हैं, जबकि ऐसा करना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। इतना ही नहीं, इससे आपकी जान को भी खतरा रहता है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर ट्रैफिक नियम काफी सख्त हैं। ऐसी स्थिति में आपके ऊपर 15,000 रुपए का चालान और 2 साल की जेल भी हो सकती है। इतना ही नहीं, ड्रिंक एंड ड्राइव में गाड़ी भी पुलिस जब्त कर लेती है।
5. सभी डॉक्युमेंट साथ लेकर चलें
आप अपने साथ गाड़ी और ड्राइविंग से जुड़ी सभी डॉक्युमेंट भी साथ रखें। जैसे, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का इंश्योरेंस। यहां तक की PUC सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इन डॉक्युमेंट के नहीं होने पर अलग-अलग चालान का प्रावधान है। जैसे, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर 5000 रुपए का जुर्माना। इंश्योरेंस नहीं होने पर 4000 रुपए का जुर्माना और 3 महीने की जेल। PUC सर्टिफिकेट नहीं होने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।