Hindi Newsऑटो न्यूज़Suzuki Celerio Milano Edition Showcased With Interesting Colours

2024 खत्म होने से पहले आ गई मारुति सुजुकी की ये नई कार, लुक से नहीं हटेगी नजर! जानिए फीचर्स

  • मारुति सुजुकी ने नवंबर 2021 में नई सेलेरियो को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए तय की थी। नई सेलेरियो प्रीमियमनेस की सीढ़ी चढ़ गई और पिछली पीढ़ी की सेलेरियो की जगह ले ली।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 08:55 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी ने नवंबर 2021 में नई सेलेरियो को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए तय की थी। नई सेलेरियो प्रीमियमनेस की सीढ़ी चढ़ गई और पिछली पीढ़ी की सेलेरियो की जगह ले ली। हालांकि, थाईलैंड जैसे बाजारों में सुजुकी अभी भी पुरानी सेलेरियो के साथ-साथ इसका थोड़ा स्पोर्टी वर्जन सेलेरियो GL UP भी पेश करती है। इस बीच, सुजुकी सेलेरियो मिलानो एडिशन को पेश किया है। इसमें कई एक्सेसरीज और डुअल-टोन कलर देखने को मिल रहा है। ये देखने में मौजूदा मॉडल से ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रही है।

2024 खत्म होने से पहले आ गई मारुति सुजुकी की नई कार

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Celerio

Maruti Suzuki Celerio

₹ 5.37 - 7.14 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno

₹ 6.61 - 9.88 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

₹ 6.49 - 9.6 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki XL6

Maruti Suzuki XL6

₹ 11.61 - 14.77 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Ignis

Maruti Suzuki Ignis

₹ 5.49 - 8.2 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

सेलेरियो मिलानो एडिशन का लुक

सुजुकी मिलानो एडिशन के साथ रेट्रो अट्रैक्टिव लुक को आगे ले जा रही है, जिसमें कस्टम कलरवे के साथ-साथ रूफ कैरियर जैसी कई एक्सेसरीज भी हैं। इस सेलेरियो मिलानो एडिशन का बेस कलरवे व्हाइट लगता है, जिस पर सुजुकी ने टील और गोल्ड के प्यारे शेड्स का इस्तेमाल किया है।

सेलेरियो मिलानो एडिशन के चारों ओर एक प्रमुख पिनस्ट्राइप है, जो इस व्हीकल को अलग-अलग कलर्स में विभाजित करती है। यह पिनस्ट्राइप हेडलाइट की नोक से शुरू होती है और डोर के हैंडल के ऊपर से बड़े करीने तक है। ये पीछे की टेल लाइट से मिलती है और नीचे की ओर रिलीज हैंडल के नीचे टेलगेट को काटती है। दूसरी तरफ भी यही पैटर्न बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:₹1681 की EMI पर मिल रहा ये ई-स्कूटर, इससे ज्यादा की तो पेट्रोल फूंक दोगे

इस पिनस्ट्राइप के ऊपर की सभी चीजें व्हाइट रंग की हैं और नीचे की सभी चीजें टील रंग की हैं। एक दूसरी पिनस्ट्राइप भी है जो सेलेरियो मिलानो एडिशन के चारों ओर चलती है जो एक SUV में दिखने वाले बॉडी क्लैडिंग के समान एरिया बनाती है। इस दूसरी पिनस्ट्राइप के नीचे की सभी चीजें एक सुंदर गोल्ड रंग की हैं।

2024 खत्म होने से पहले आ गई मारुति सुजुकी की नई कार

गोल्ड शेड को दोनों ORVMs, सभी 5 डोर के हैंडल और इस व्हीकल पर देखे गए सभी लोगो और ब्रांडिंग पर भी देख सकते हैं। यहां तक कि स्टॉक एलॉय व्हील्स को भी डुअल-टोन ट्रीटमेंट मिलता है, जो टील और गोल्ड शेड्स में फिनिश किया गया है। छत को भी डुअल-टोन इफेक्ट मिलता है, जिसमें बेस शेड के रूप में व्हाइट और वर्टिकल गोल्ड स्ट्राइप्स हैं। रूफ कैरियर को भी व्हाइट और गोल्ड शेड्स में फिनिश किया गया है।

ये भी पढ़ें:₹3.99 लाख की ऑल्टो खरीदने लिया जाए ₹3 लाख का लोन, तो 7 साल तक कितनी बनेगी EMI?

नई सेलेरियो का इंजन
बोनट के नीचे थाईलैंड में सेलेरियो K10B 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 68 PS की पीक पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT यूनिट से जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें