ये हैं देश की 4 माइलेज मोटरसाइकिल, 1 लीटर में 100Km तक दौड़ेंगी! कीमत 69 हजार रुपए से शुरू
- इस फेस्टिव सीजन पर आप भी अपने लिए नई मोटरसाइकिल प्लान कर रहे हैं, तब हम आपको सस्ती और बेस्ट माइलेज बाइक के बारे में बता रहे हैं। इन मोटरसाइकिल की सबसे खास बात ये है कि कुछ बाइक का माइलेज 100Km या उससे भी ज्यादा है।
इस फेस्टिव सीजन पर आप भी अपने लिए नई मोटरसाइकिल प्लान कर रहे हैं, तब हम आपको सस्ती और बेस्ट माइलेज बाइक के बारे में बता रहे हैं। इन मोटरसाइकिल की सबसे खास बात ये है कि कुछ बाइक का माइलेज 100Km या उससे भी ज्यादा है। इन्हें चलाने पर महंगे पेट्रोल की कीमतों का असर आपकी जेब पर कम होगा। इस लिस्ट में बजाज के साथ हीरो जैसी कंपनियों के दमदार मॉडल शामिल हैं। चलिए जल्दी से इनके बारे में जान लेते हैं।
1. Freedom 125 CNG (माइलेज 100Kmpl)
बजाज फ्रीडम देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल है। इसमें 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। ये 100Km का माइलेज देती है। इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।
2. Hero Splendor (माइलेज 80Kmpl)
हीरो स्प्लेंडर प्लस देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। अब तक इसकी 4 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। इसमें 97.2cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रो, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन दिया है। 5.9 kW का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल का माइलेज करीब 80 से 85Kmpl तक है। इसे 4 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। स्प्लेंडर प्लर ड्रम ब्रेक की एक्स-शोरूम कीमत 75,441 रुपए, i3S ड्रम ब्रेक की कीमत 76,786 रुपए, i3S ड्रम ब्रेक (ब्लैक एंड एक्सेंट) की कीमत 76,786 रुपए और i3S मैट एक्सिस ग्रे की कीमत 78,286 रुपए है।
3. Bajaj CT 110X (माइलेज 70Kmpl)
बजाज की गाड़ियां अपने माइलेज के लिए काफी पॉपुलर हैं। इस लिस्ट में CT 110X और CT 125X का नाम भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इन गाड़ियों का माइलेज 70Kmpl या उससे थोड़ा ज्यादा है। CT 125X में 124.4cc का इंजन मिलता है, जो 10.9 PS का पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 77,216 रुपए है। वहीं, CT 110X में 115.45cc का इंजन मिलता है, जो 8.6 PS का पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 70,176 रुपए है।
4. Bajaj Platina 100 (माइलेज 70Kmpl)
बजाज की मोस्ट माइलेज गाड़ियों की लिस्ट में प्लेटिना 100 का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका माइलेज भी 70Kmpl या उसके आसपास ही है। इस गाड़ी में 102 cc का इंजन मिलता है, जो 7.79 PS का पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इंजन को 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 68,685 रुपए है। इस मोटरसाइकिल में 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।