Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra XUV 3XO EV spotted again new details confirmed

सुपरहिट हो चुकी इस SUV का आ रहा इलेक्ट्रिक मॉडल, पहली बार कैमरे में कैद! टाटा नेक्सन EV का बनेगी ऑप्शन

  • महिंद्रा की ऑल न्यू XUV 3XO भारतीय बाजार में हिट हो चुकी है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन चुकी है। ऐसे में कंपनी अब ग्राहकों को इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का ऑप्शन भी देने की तैयारी कर रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 09:02 AM
share Share

महिंद्रा की ऑल न्यू XUV 3XO भारतीय बाजार में हिट हो चुकी है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन चुकी है। ऐसे में कंपनी अब ग्राहकों को इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का ऑप्शन भी देने की तैयारी कर रही है। दरअसल, इस SUV के इलेक्ट्रिक मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके जो फोटोज सामने आए हैं उसमें इस इलेक्ट्रिक SUV के एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स के बारे में कुछ नई डिटेल सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे अगले साल लॉन्च करने का प्लान कर रही है।

महिंद्रा XUV 3XO के इलेक्ट्रिक मॉडल की बात करें तो इसके टेस्ट म्यूल में फेसिया, फ्रंट फेंडर और रियर बंपर कपड़े से ढका हुआ नजर आया। इससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि कार में इन्ही जगहों पर चेंजेस देखने को मिल सकते हैं। अपकमिंग XUV 3XO EV में इसके ICE वर्जन की तुलना में नया बंपर, रिवाइज्ड फेंडर, नए हेडलैंप और सामने दाईं तरफ फेंडर पर एक चार्जिंग पोर्ट मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:खत्म हुआ चीन का दबदबा, टू-व्हीलर सेल में भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा बाजार
महिंद्रा XUV 3XO के इलेक्ट्रिक मॉडल की टेस्टिंग कर रही है।

महिंद्रा XUV 3X0 EV के बैटरी और मोटर की जानकारी सामने नहीं आई है। माना ये जा रहा है कि इसमें मौजूदा XUV400 के समान 34.5kWh और 39.4kWh बैटरी पैक और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया जा सकता है। 34.5kWh बैटरी पैक से 375Km की रेंज और 39.4kWh बैटरी पैक से 456Km की रेंज मिलती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 15.50 लाख रुपए हो सकती है। भारत में इसका सीधा मुकाबला, टाटा नेक्सन EV से होगा।

महिंद्रा XUV 3XO इलेक्ट्रिक में नए डुअल-टोन एलॉय व्हील्स भी मिलेंगे। लेटेस्ट कार में मौजूदा महिंद्रा XUV400 का इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। जैसे, इसमें डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट अपहोल्स्ट्री, फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन, AC कंट्रोल के लिए रोटरी डायल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और एक वायरलेस मोबाइल चार्जर मिलेगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम पर लेदरेट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, LED फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:जॉय ई-बाइक दे रही 30 हजार के फायदे, 15 नवंबर तक वैलिड रहेगा ये ऑफर

इसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ, ऑनलाइन नेविगेशन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, रियर वाइपर, वॉशर, डिफॉगर, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर, लेवल 2 ADAS, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कूल्ड ग्लव बॉक्स भी मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें