खरीद रहे एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर, तो जान लो बैटरी बदलवाने का खर्च; कीमत सुनकर होश ना उड़ जाएं!
- देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस और बजाज इलेक्ट्रिक टॉप-3 कंपनियां हैं। इसके बाद बेंगलुरू बेस्ड एथर एनर्जी का नंबर आता है। कंपनी के पोर्टफोलियो का सबसे लेटेस्ट मॉडल रिज्टा है।
देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस और बजाज इलेक्ट्रिक टॉप-3 कंपनियां हैं। इसके बाद बेंगलुरू बेस्ड एथर एनर्जी का नंबर आता है। कंपनी के पोर्टफोलियो का सबसे लेटेस्ट मॉडल रिज्टा है। वहीं, कंपनी 450 सीरीज के कई मॉडल बेच रही है। हालांकि, इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले आपको इस बात का भी पता होना चाहिए कि इसमें नई बैटरी का खर्च कितना है। कंपनी ने हाल ही में अपनी Eight70 नाम से बैटरी वारंटी स्कीम शुरू की है। जिसका फायदा प्रो यूजर्स को मिलेगा। प्रो यूजर बनने के लिए ग्राहकों को 4,999 रुपए खर्च करने होंगे।
आपके पास एथर का कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर है, या फिर आप नया मॉडल खरीदने वाले हैं। तब आपको इसकी बैटरी बदलवाने का खर्च भी पता होना चाहिए। दरअसल, evindia ने एथर स्कूटर में इस्तेमाल होने वाली बैटरी की कीमतों के बारे में बताया है। हम यहां मॉडल के हिसाब से इसकी पूरी लिस्ट बता रहे हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी का खर्च | |
मॉडल | बैटरी का खर्च |
450X (2.9 kWh) | 65,000 से 70,000 रुपए |
450X (3.7 kWh) | 80,000 रुपए |
450S | 60,000 रुपए |
रिज्टा | 65,000 और 80,000 रुपए |
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल वाइज न्यू बैटरी के खर्च की बात करें तो 450X (2.9 kWh) की कीमत 65,000 से 70,000 रुपए तक है। वहीं, 450X (3.7 kWh) की कीमत 80,000 रुपए है। जबकि, 450S की कीमत 60,000 रुपए तक है। जबकि, कंपनी के पोर्टफोलियो का सबसे लेटेस्ट मॉडल रिज्टा की बैटरी का खर्च 65,000 से 80,000 रुपए तक है। ये सभी कीमतें बैटरी के किलोवाट के हिसाब से है।
एथर की बैटरी वारंटी स्कीम की डिटेल
एथर एनर्जी के CEO तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी अब तक की सबसे व्यापक बैटरी वारंटी स्कीम का एलान किया है। Eight70 नाम की इस बैटरी वारंटी की कीमत केवल प्रो यूजर्स के लिए 4,999 रुपए है। यह 8 साल या 80,000 Km तक कवर करती है। एथर की बैटरी 8 साल बाद भी अपनी मूल सेहत का कम से कम 70% बनाए रखेगी। 8 साल बाद भी आपका स्कूटर बेहतरीन रेंज, टॉप स्पीड, एक्सेलेरेशन और ग्रेडेबिलिटी देना जारी रखेगा। ओनर 2018 से एथर को चला रहे हैं। 5 साल बाद भी हमारी बैटरियों के लिए औसत बैटरी हेल्थ अभी भी 90% पर था।
अगर आप मौजूदा या नए एथर ग्राहक हैं और आपने एक्स्ट्रा कॉस्ट के लिए प्रो पैक चुना है, तो आप एक्स्ट्रा 4,999 रुपए में Eight70 बैटरी वारंटी स्कीम सिलेक्ट करने के लिए एलिजेबल होंगे। अगर बैटरी में कोई मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट या वर्कमैनशिप एरर या कवरेज पीरियड के अंदर बैटरी की हेल्थ 70% से कम हो जाती है, तो कंपनी बैटरी की "रिपेयर या रिप्लेसमेंट" देगी। कंपनी ने Eight70 वारंटी स्कीम में ग्राहक की लापरवाही, बैटरी में किए गए मोडिफिकेशन, VIN और BIN को हटाना या बदलना, चोरी, दुरुपयोग, दुर्घटना, बाढ़, आग आदि को इस स्कीम से बाहर रखा गया है। साथ ही, बैटरी के प्राकृतिक टूट-फूट या कोई फिजिकल डैमेज को भी स्कीम से बाहर रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।