Hindi Newsऑटो न्यूज़7 New Tata Cars Launched In Sri Lanka Punch, Nexon, Curvv, Tiago EV

अब श्रीलंका में भी धमाल मचाएंगी टाटा की ये कार, इसमें एक EV भी शामिल; देखें मॉडल की लिस्ट

  • भारतीय बाजार की टॉप-3 कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स ने अपना पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पोर्टफोलियो श्रीलंका में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने पार्टनर DIMO के साथ मिलकर पड़ोसी देश में पैसेंजर व्हीकल और ईवी की नई रेंज लॉन्च की है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
अब श्रीलंका में भी धमाल मचाएंगी टाटा की ये कार, इसमें एक EV भी शामिल; देखें मॉडल की लिस्ट

भारतीय बाजार की टॉप-3 कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स ने अपना पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पोर्टफोलियो श्रीलंका में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने पार्टनर DIMO के साथ मिलकर पड़ोसी देश में पैसेंजर व्हीकल और ईवी की नई रेंज लॉन्च की है। इस लॉन्च इवेंट में टाटा मोटर्स की एसयूवी की बड़ी रेंज पेश की। इसमें टाटा पंच, टाटा नेक्सन और टाटा कर्व शामिल थे। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो EV को भी लॉन्च किया है।

कंपनी पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के इंटरनेशनल कारोबार प्रमुख यश खंडेलवाल ने कहा, "हम श्रीलंका में आकर बहुत उत्साहित हैं। टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ सालों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं और नए, गेम-चेंजिंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ वापसी करने का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं हो सकता। हमारी पेशकश न केवल श्रीलंकाई बाजार को लुभाने के लिए बल्कि नए मानक स्थापित करने के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें बोल्ड डिजाइन, अत्याधुनिक सुविधाएं, शीर्ष-स्तरीय सुरक्षा और बेहतर आफ्टर सेल्स सर्विस शामिल हैं।"

ये भी पढ़ें:14 अप्रैल को खत्म होगा इस SUV का इंतजार, डिटेल भी आ गई सामने

कंपनी ने कहा कि टाटा मोटर्स की सभी पैसेंजर्स कार 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की मैन्युफैक्चरर वारंटी के साथ आएंगी। वहीं, इलेक्ट्रिक कारें 3 साल या 1,25,000 किलोमीटर की मैन्युफैक्चरर वारंटी मिलेगी। इसके अलावा, ईवी में हाई-वोल्टेज बैटरी और मोटर को 8 साल या 1,65,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ सुरक्षित किया गया है।

ये भी पढ़ें:होली में शराब पीकर चला रहे गाड़ी, तो जुर्माने के लिए इतने रुपए साथ रख लें

नेपाल और भूटान में भी बिक रही कार
टियागो ईवी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सुलभ बनाकर भारत, नेपाल और भूटान में पहले ही हलचल मचा दी है। DIMO के कार्यकारी निदेशक राजीव पंडितागे के अनुसार, वह टाटा मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी जारी रखने के लिए रोमांचित हैं, क्योंकि बाजार के फिर से खुलने के बाद वह श्रीलंका में प्रवेश करने वाले पहले पैसेंजर व्हीकल ब्रांड बन गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।