14 अप्रैल को खत्म होगा इस SUV का इंतजार, डिटेल भी आ गई सामने; जानिए कितनी खास होगी
- साल 2024 की तरह ये साल भी ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए बेहद खास होने वाला है। भारतीय बाजार में कई नए मॉडल की एंट्री होने वाली है।

साल 2024 की तरह ये साल भी ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए बेहद खास होने वाला है। भारतीय बाजार में कई नए मॉडल की एंट्री होने वाली है। इसी कड़ी में इस महीने की शुरुआत में वॉक्सवैगन ने भारत के लिए दो नए प्रोडक्ट गोल्फ GTI और टिगुआन R-लाइन का एलान किया है। अब कंपनी 14 अप्रैल को बाद इन कारों की कीमतों का खुलासा करेगी। कंपनी के इस एलान के सथ ही लोगों का इन कारों को लेकर इंतजार भी खत्म हो गया है। चलिए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं।
सबसे पहले बात करें इसके इंजन की तो, हुड के नीचे नई टिगुआन R-लाइन में 2.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 261bhp और 400Nm के लिए अच्छा है। इंटरनेशनल स्तर पर यह मोटर 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ आती है। फिलहाल इसके माइलेज को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इंजन को भारतीय नॉर्म्स के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Volkswagen Tiguan
₹ 38.17 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kodiaq
₹ 40.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Tucson 2025
₹ 30 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Fortuner
₹ 33.78 - 51.94 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
वॉक्सवैगन टिगुआन का सूप-अप वर्जन एक नए फ्रंट बंपर, 'R' इंसर्ट के साथ फ्रेश ग्रिल, रिवाइज्ड हेडलैम्प और एक LED लाइट बार की मदद से खुद को अलग पहचान देगा। साइड प्रोफाइल में रिवाइज्ड एक नए डिजाइन के साथ 19-इंच के एलॉय व्हील्स के सेट तक सीमित हैं। पीछे के हिस्से में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें एक नया डिजाइन किया गया बंपर और एक कनेक्टेड लाइट बार शामिल है।
2025 वॉक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन के इंटीरियर में एल्युमीनियम पैडल, एम्बिएंट लाइटिंग, ओटीए अपडेट, 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.3-इंच पूरी तरह से कलरफुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पोर्ट सीटें और तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील हैं। इसके साथ, सेफ्टी के लिए भी इस कार में सभी बेसिक फीचर्स के साथ 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तोर पर मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।