चीनी कंपनी ने भारत में लॉन्च की 650Km रेंज वाली कार, इतना रखा बुकिंग अमाउंट; कीमतें अप्रैल में आएंगी
- चीनी कंपनी BYD ने भारतीय बाजार के लिए अपनी सील (Seal) सेडान को अपडेट किया है। दरअसल, कंपनी ने पहली एनीवर्सिरी के मौके पर अपने मॉडल ईयर (MY) 2025 रिफ्रेश के तौर पर इसे अपग्रेड कर दिया है।

चीनी कंपनी BYD ने भारतीय बाजार के लिए अपनी सील (Seal) सेडान को अपडेट किया है। दरअसल, कंपनी ने पहली एनीवर्सिरी के मौके पर अपने मॉडल ईयर (MY) 2025 रिफ्रेश के तौर पर इसे अपग्रेड कर दिया है। कंपनी ने नए अपग्रेड परफॉर्मेंस को बेहतर करने, पैसेंजर को ज्यादा आराम देने और टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के लिए किया है। BYD सील MY2025 की बुकिंग 1,25,000 रुपए से शुरू होती है, जिसकी आधिकारिक कीमत अप्रैल 2025 में घोषित की जाएगी।
अपने पहले साल में BYD सील की 1,300 यूनिट बिकी हैं। इसके केबिन में अब पावर सनशेड की सुविधा है, जबकि सिल्वर-प्लेटेड डिमिंग कैनोपी इंटीरियर के माहौल को बेहतर बनाती है। एयर-कंडीशनिंग सिस्टम को एक बड़े कंप्रेसर और बेहतर एयर प्यूरीफिकेशन के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें एडवांस्ड लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) लो-वोल्टेज बैटरी भी मिलती है, जो वजन में 6 गुना हल्की, 5 गुना बेहतर सेल्फ-डिस्चार्ज परफॉर्मेंस और 15 साल की लाइफटाइम देती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

BYD Seal
₹ 41 - 53 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon
₹ 8 - 15.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Seltos
₹ 11.13 - 20.51 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 25.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
प्रीमियम वैरिएंट के लिए सस्पेंशन सुधारों में फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पर्स (FSD) शामिल हैं, जो अधिक बैलेंस राइड क्वालिटी प्रदान करते हैं। परफॉरमेंस ट्रिम में डिसस-सी इंटेलिजेंट डैम्पिंग सिस्टम की शुरुआत हुई है, जो बेहतर आराम और हैंडलिंग के लिए सड़क की स्थिति के आधार पर वास्तविक समय में सस्पेंशन को एडजस्ट करता है। अब इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है, जो स्मार्टफोन इंटीग्रेशन को बढ़ाता है।
अब बात करें इसकी रेंज की तो सील डायनेमिक 61.44 kWh बैटरी पैक से लैस। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसकी रेंज 510Km है। सील प्रीमियम में 82.56 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 650Km की रेंज देता है। वहीं, सील परफॉर्मेंस में 82.56 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 580Km की शानदार रेंज देता है। इसक कार में एक नया साउंड वेव फंक्शन एक बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।